
रीवा में 25 लाख के सार्वजनिक सरोवर की चोरी
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौकाने वाली खबर आई है जहां लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनाया गया सार्वजनिक सरोवर यानी तालाब ‘गायब’ हो गया है। RTI के जरिए इस खुलासे से ग्रामीणों में बड़ा शोक और नाराजगी है।
ग्रामीण बताते हैं कि तालाब की तलाश में पुलिस, प्रशासन और यहां तक मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर ग्रामीणों ने मुनादी करके इनाम की घोषणा कर दी है ताकि कोई मदद कर सके और सरोवर मिल सके।
इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। तालाब की जगह मैदान नजर आ रहा है, जो सिस्टम की बड़ी लापरवाही दर्शाता है। प्रशासन जल्द इस मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में है।





