21 लाख रूपये की चोरी: बैक के ही सुरक्षा गार्ड ने किया आत्मसमर्पण

612

21 लाख रूपये की चोरी: बैक के ही सुरक्षा गार्ड ने किया आत्मसमर्पण

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के घुघरियाखेडी में जिला सहकारी बैक की शाखा से 21 लाख 26 हजार 399 रूपये की चोरी के मामले में बैक के ही सुरक्षा गार्ड ने आत्मसमर्पण किया।

बैंक का सुरक्षा गार्ड अंतिम पाटीदार ही चोरी का आरोपी निकाला। खास बात यह है की सुरक्षा गार्ड चोरी की गई पूरी राशि के साथ खूद सुरक्षा गार्ड ने संबंधित गोगावां थाने में आत्म समर्पण किया है। अब आरोपी से गोगांवा
पुलिस पूछताछ कर रही है। 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात को बैक का लाकर से सुरक्षा गार्ड ने चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से जप्त राशि गिनने के लिये नोट गिनने की मशीन बुलाई है। फिलहाल पुलिस जाॅच और पूछताछ की बात कर रही है। एक नबम्बर को बडी चोरी का खुलासा हुआ था। एसपी धर्मवीर सिह खूद घुघरियाखेडी पहुंचे थे। जिला सहकारी बैक प्रबंधन ने मैनेजर त्रिलोक चन सिह भाटिया सहित एकाउंट और पासिंग अधिकारी को निलंबित किया है। आरोपी ने जुर्म काबूल कर खूद ही चोरी करने की बात स्वीकार की है।