ASP के घर हुई चोरी,चोरों ने दो अन्य घरों को भी बनाया निशाना

552

*ASP के घर हुई चोरी,चोरों ने दो अन्य घरों को भी बनाया निशाना*

*उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट*

मंदसौर में पदस्थ एएसपी के उज्जैन के अलखनंदा नगर स्थित घर पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

इस मामले में नानाखेड़ा सीएसपी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। चोरों ने नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलखनंदा नगर में मंदसौर में पदस्थ एएसपी तांडेकर के मकान को चोरों ने निशाना बनाया।

जब इस संदर्भ में नानाखेड़ा थाने के एचसीएम इंदर सिंह से बात की तो उनका कहना है कि प्रकरण की जानकारी लेने पुलिस टीम घटना स्थल पर गई हैं जिनके आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

थाना प्रभारी ओ.पी.अहीर ने घटना को ही खारिज कर दिया। सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि एएसपी के घर चोरी की सूचना मिली है।उसी क्षेत्र में दो अन्य घरों पर भी चोरी हुई हैं। टीम को जांच में लगाया हैं।क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करवा रहे हैं।