Theft took place in broad daylight: भोपाल की शासकीय कॉलोनी शिवाजी नगर में पशु चिकित्सक के घर पर दिनदहाड़े हुई चोरी

227

Theft took place in broad daylight: भोपाल की शासकीय कॉलोनी शिवाजी नगर में पशु चिकित्सक के घर पर दिनदहाड़े हुई चोरी

भोपाल. राजधानी में बीते एक महीने से लूट और चोरी थ मने का नाम नहीं ले रही है। बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में वे लगातार पुलिस की सुरक्षा और चैकिंग व्यवस्था को चेलेंज करके अपराध कर रहे हैं। हाल ही में शिवाजी नगर स्थित सरकारी आवास में रहने वाले एक पशु चिकित्सक के घर पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया है। बदमाशों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब घर के लोग नौकरी में गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर उन्होंने रेकी करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

एमपी नगर थाना पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर स्थित एफ 120/19 सरकारी आवास में अनिल कुमार शर्मा निवास करते हैं। वे पशु चिकित्सक हैं। बुधवार सुबह 10 बजे अनिल कुमार शर्मा और उनकी पत्नी नौकरी पर गए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घर की अलमारी में रखे जेवरात और 25 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए हैं। शाम को जब घर परिजन घर लौटे तो घर का ताला टूटा था, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि कितनी राशि के जेवरात चोरी हुए हैं।

नहीं भौकें कुत्ते, चोरों ने दिखाया कमाल

शिवाजी नगर में चोरी की घटना के बाद पड़ोसियों ने बताया कि यह एरिया सरकारी होने के साथ काफी सुरक्षित है, लेकिन इस घटना से पुलिस की गश्ती व्यवस्था की पोल खुल गई है। वहीं, सरकारी आवासों के आसपास कई पालतू कुत्ते घूमते रहते हैं। रहवासियों ने बताया कि पशु चिकित्सक शर्मा भी इन कुत्तों को रोजाना खाना-पानी देते हैं, लेकिन जब अंजान लोग चोरी करने आए तो ये कुत्तें भी नहीं भौकें। चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया, लेकिन यहां पर सक्रिय कुत्तों ने अपना काम नहीं किया। इस पर भी शंका है कि कहीं चोर कोई जान-पहचान वाला तो नहीं है।