नर्मदापुरम जिले में हैं 206 क्रिटिकल मतदान केंद्र,चारों विधानसभा क्षेत्रों के 1187 मतदान केन्द्रों पर जीपीएस लगे वाहनों से पहुंचे,15 हजार सदस्यीय 1306 मतदान दल

*218 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही कराएंगी मतदान* *कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह की सतत निगरानी में हुआ सामग्री वितरण,संसदीय क्षेत्र में हैं करीब 18.5 लाख मतदाता*

2437

नर्मदापुरम जिले में हैं 206 क्रिटिकल मतदान केंद्र,चारों विधानसभा क्षेत्रों के 1187 मतदान केन्द्रों पर जीपीएस लगे वाहनों से पहुंचे,15 हजार सदस्यीय 1306 मतदान दल
_________________________

लिंक या फोटो पर क्लिक कर पढ़ें संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट में जिले व पूरे संसदीय क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी

नर्मदापुरम। लोकसभा चुनाव 𝟐𝟎𝟐𝟒 के तहत कल 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल निर्धारित सामग्री वितरण स्थल से रवाना हुए। सुबह 7 बजे से सामग्री वितरण कार्य शुरू हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह की सतत निगरानी में विधानसभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान दलों को रवाना किया। इसी के साथ सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत एवं अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह ने भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सामग्री वितरण स्‍थलों का निरीक्षण किया।

IMG 20240425 WA0098

सभी सामग्री वितरण स्थल पर मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए, टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों को वीवीपैट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। केंद्रों पर मतदान दलों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई। साथ ही पेयजल, स्वल्पाहार आदि का भी प्रबंध किया गया था। मतदान दल और पुलिस बल जीपीएस लगे वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

IMG 20240425 WA0095

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

IMG 20240425 WA0099

जिले में लोकसभा निर्वाचन में लगभग 15000 कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी मतदान संपन्न कराएंगे। जिले के चारों विधानसभा में निर्धारित कुल 1187 मतदान केंद्रों पर 1306 मतदान दल नियोजित किए गए हैं, जिनमें 218 केंद्रों पर केवल महिला मतदान कर्मी मतदान कराएंगी। साथ ही 119 मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं।

IMG 20240425 WA0091

जिले में 207 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1187 मतदान केंद्रों में से 607 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कांटेक्ट मोबाइल एप की सुविधा प्रदान की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने एप के बारे में जानकारी देते हुए आम मतदाताओं से अनुरोध किया है कि उन्हें अपने मतदान केन्द्र आदि की जानकारी प्राप्त करने में यह एप सहयोग प्रदान करेगा।

IMG 20240425 WA0093

बताया गया है कि एप के माध्यम से मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ उपलब्ध कराई गई है जैसे – मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर है, मतदाता की भाग संख्या एवं क्रम संख्या क्या है, संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओ कौन है, किसी मतदाता को पहले से यह पता हो कि संबंधित मतदान केन्द्र में उसकी भाग संख्या एवं क्रम संख्या क्या है तो मतदाता सूची में उन्हें बहुत जल्दी सर्च किया जा सकता है एवं मतदान प्रक्रिया बहुत कम समय में संपन्न की जा सकती है। इसके साथ-साथ इस मोबाइल एप से आप अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी अर्थात बीएलओ का मोबाइल नंबर पर एप से ही सीधे कॉल या एसएमएस कर सकेंगे। इस एप में उपलब्ध मतदान केन्द्रों की सूची में लोकेटेड पोलिंग बूथ का बटन दिया गया है, जिस पर क्लिक करने पर यह ऐप मतदाता की वर्तमान लोकेशन से मतदान केन्द्र के बीच का रास्ता गूगल मैप पर दिखाएगा, इससे मतदाता को अपने मतदान केन्द्र तक पहुँचने में सुविधा होगी। इसके साथ-साथ इस मोबाइल ऐप पर मतदाता से संबंधित अन्य विभिन्न जानकारियाँ एवं भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न पोर्टल एवं अन्य मोबाइल एप भी उपलब्ध कराए गये हैं, जिनका लाभ मतदाता बड़ी आसानी से ले सकते हैं। मतदाता लिंक https://ndpm.vinayakinfotech.co.in/APK/eContact%20Narmadapuram.apk पर क्लिक करके उक्त मोबाईल एप को डाउनलोड कर सकता है, लिंक पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके भी एप को इनस्टॉल कर सकतें हैं। उक्त मोबाइल ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद मतदाता को स्क्रीन पर सिटीजन सर्विस नाम की बटन पर किल्क करना है, ऐप मतदाता को नई स्क्रीन पर ले जाएगा जहाँ पर मतदाता से संबंधित उपरोक्त सेवाओं के लिए कार्ड लिंक उपलब्ध है। जैसे यदि मतदाता अपने मतदान केन्द्र तक का रास्ता देखना चाहता है तो मतदाता को लोकेट पोलिंग स्टेशन पर क्लिक करना होगा, जिससे मोबाइल ऐप पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों की सूची खुल जाएगी। ड्रॉप डाउन की सुविधा का उपयोग करके विधानसभावार मतदान केन्द्रों का फिल्टर कर सकते हैं तथा दिए गये सर्च विकल्प का उपयोग करके मतदान केन्द्र का नाम अथवा मतदान केन्द्र क्रमांक से मतदान केन्द्र को सर्च कर सकते हैं, फिर प्रत्येक मतदान केन्द्र की जानकारी पर लोकेट इन गूगल मैप नाम से बटन दी गई है जिसपर क्लिक करने से मतदाता को संबंधित मतदान केन्द्र गूगल मैप पर दिखाई देगा, गूगल मैप पर मतदान केन्द्र के मार्कर को सेलेक्ट कर रूट बटन पर क्लिक करने पर मतदाता को गूगल मैप पर मतदाता के लोकेशन से चयनित मतदान केन्द्र तक का रास्ता गूगल मैप पर दिखाया जाएगा। इसी प्रकार यदि कोई मतदाता अपनी स्थित मतदाता सूची में जानना चाहते हैं तो वे सर्च इन इलेक्ट्रोरल रोल पर क्लिक करे और उसके बाद अपनी एपिक आईडी अर्थात मतदाता पहचान पत्र क्रमांक अथवा मतदाता अपना मोबाईल नंबर अथवा मतदाता के विवरण से जानकारी देख सकते हैं।

IMG 20240425 WA0092

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के आम मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के लिए उक्त एप का लाभ उठाकर आसानी से अपने मतदान केन्द्र तक पहुँच कर अपने मताधिकार का उपयोग करें व एप के माध्यम से उपलब्ध कराई गई अन्य जानकारियाँ प्राप्त करें और मताधिकार का उपयोग करें। *कलेक्टर ने मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री जमा कराए जाने के लिए विधानसभा वार मास्टर ट्रेनर को सौंपे दायित्व*

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति के पश्चात शासकीय आईटीआई नर्मदापुरम में जिले की चारों विधानसभाओं की सामग्री जमा कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 10-10 काउंटर स्थापित कर प्रत्येक काउंटर पर मास्टर ट्रेनर्स को सामग्री प्राप्त करने का दायित्व सौंपा है।

IMG 20240425 WA0097

जिले की विधानसभा 136-सिवनीमालवा, 137-होशंगाबाद, 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया की मतदान सामग्री संबंधित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सौंपी गई टेबल पर सामग्री प्राप्त की जाएगी। इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संबंधित काउंटर के सम्मुख लगे निर्धारित टेबल पर बैठकर ईव्हीएम, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी एवं संवीक्षा प्रपत्रों का मिलान करने का दायित्व सौंपा गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने इसके अलावा विधानसभा वार सामग्री जमा व मिलान करने में एएलएमटी की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दायित्व सौंपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगें। मास्टर ट्रेनर को गुरुवार 24 अप्रैल को तत्संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान से पूर्व प्रातः 05:30 बजे सभी मतदान केंद्रों में मॉकपोल किया जाएगा। मतदान के लिए नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ के लिए मतदाता सामग्री का वितरण 25 अप्रैल 2024 को निर्धारित स्‍थानों से किया गया।

IMG 20240425 WA0096

*लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित*

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए कुल 2203 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें 119 विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर अंतर्गत 258 मतदान केंद्र, 120 तेंदूखेड़ा अंतर्गत 222 मतदान केंद्र, 121 गाडरवारा अंतर्गत 228 मतदान केंद्र, एवं 140 उदयपुरा अंतर्गत 308 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

*जिले में 1187 मतदान केंद्र पर होगा मतदान*

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के लिए कुल 1187 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें 136 सिवनी मालवा विधानसभा अंतर्गत 318 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार 137 होशंगाबाद विधानसभा अंतर्गत 238, 138 सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत 314, 139 पिपरिया विधानसभा अंतर्गत 317 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

IMG 20240425 WA0094के

*संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों के 1855692 मतदाता करेंगे मतदान*
जिले के कुल 950127 मतदाता, जिसमें 490730 पुरुष और 459360 महिला तथा 37 थर्ड जेंडर मतदाता

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें सिवनी मालवा होशंगाबाद सोहागपुर पिपरिया नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा गाडरवारा एवं उदयपुर के 1855692 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें विधानसभा क्षेत्र 119 नरसिंहपुर अंतर्गत 119544 पुरुष मतदाता 114452 महिला मतदाता एवं 5 थर्ड जेंडर मतदाता इस प्रकार कुल 234001 मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार 120 तेंदूखेड़ा अंतर्गत 98592 पुरुष, 91878 महिला 2 थर्ड जेंडर इस प्रकार 190472 कुल मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 121 गाडरवारा अंतर्गत 111975 पुरुष 103423 महिला 4 थर्ड जेंडर इस प्रकार 215402 कुल मतदाता, 136 सिवनी मालवा अंतर्गत 128057 पुरुष 118775 महिला 9 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 246841 कुल मतदाता, 137 होशंगाबाद अंतर्गत 113315 पुरुष मतदाता 110547 महिला मतदाता 16 थर्ड जेंडर इस प्रकार 223878 कुल मतदाता, 138 सोहागपुर अंतर्गत 128188 पुरुष 116350 महिला 7 थर्ड जेंडर इस प्रकार 244545 कुल मतदाता, 139 पिपरिया अंतर्गत 121170 पुरुष 113688 महिला 5 थर्ड जेंडर इस प्रकार 234863 कुल मतदाता, तथा 140 उदयपुर अंतर्गत 137812 पुरुष 127873 महिला 5 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 265690 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल पंजीकृत मतदाता 950127 है। जिसमें 490730 पुरुष मतदाता, 459360 महिला मतदाता एवं 37 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

*2470 सर्विस वोटर मतदाता*

होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 2470 सर्विस वोटर हैं। जानकारी के अनुसार 119 नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 173 सर्विस वोटर है। इसी प्रकार 120 तेंदूखेड़ा में 74, 121 गडरवारा में 149, 140 उदयपुरा में 184 सर्विस वोटर्स हैं। वही जिले में 136 सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 551, 137 होशंगाबाद अंतर्गत 385,138 सोहागपुर अंतर्गत 579, एवं 139 पिपरिया अंतर्गत 375 सर्विस वोटर्स हैं।

IMG 20240425 WA0089

संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में 80 प्लस आयु वर्ग के कुल 28803 मतदाता

*जिले में 80 प्लस आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 11531 है*

संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 28803 है। इसमें 119 नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 4738 मतदाता, 120 तेंदूखेड़ा अंतर्गत 4251 मतदाता, 121 गाडरवारा अंतर्गत 4413 मतदाता, 140 उदयपुर अंतर्गत 3870 मतदाता है।

जिले में 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 11531 है इसमें 136 सिवनी मालवा अंतर्गत 324, 137 होशंगाबाद अंतर्गत 2637, 138 सोहागपुर अंतर्गत 2825, 139 पिपरिया अंतर्गत 2865 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाता है।

*संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17446*

संपूर्ण संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद अंतर्गत कुल 17446 दिव्यांग मतदाता है जिसमें 119 नरसिंहपुर वि. स क्षेत्र अंतर्गत 1690 पुरूष 1333 महिला इस प्रकार कुल 3023 मतदाता, 120 तेंदूखेड़ा अंतर्गत 1346 पुरुष 1021 महिला इस प्रकार कुल 2367 मतदाता है, 121 गाडरवारा अंतर्गत 1366 पुरुष 1022 महिला इस प्रकार कुल 2388 मतदाता, 140 उदयपुरा अंतर्गत 1784 पुरुष 854 महिला इस प्रकार कुल 2638 दिव्यांग मतदाता हैं।

जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9418 है

नर्मदापुरम जिले में 136 वि.स. क्षे सिवनिमालवा अंतर्गत 1743 पुरुष 938 महिला इस प्रकार कुल 2681 मतदाता, 137 होशंगाबाद अंतर्गत 1265 पुरुष 836 महिला इस प्रकार कुल 2101 मतदाता, 138 सोहागपुर अंतर्गत 1580 पुरुष 887 महिला इस प्रकार कुल 2467 मतदाता, 139 पिपरिया अंतर्गत 1367 पुरुष 802 महिला इस प्रकार कुल 2169 दिव्यांग मतदाता हैं।

*संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में 85 वर्ष से अधिक आयु के 11874 मतदाता*

संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में 85 प्लस आयु वर्ग के कुल 11874 मतदाता शामिल है जिसमें 4431 पुरुष एवं 7443 महिला मतदाता है। संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत 119 नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 730 85 +पुरुष मतदाता एवं 1301 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 2031 85 +मतदाता है इसी प्रकार 120 तेंदूखेड़ा में 685 पुरुष एवं 1190 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 1875 मतदाता है 121 गाडरवारा में 677 पुरुष एवं 1185 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 1862 मतदाता 140 उदयपुर अंतर्गत 50097 पुरुष मतदाता एवं 953 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 1550 85 + मतदाता है।

वही नर्मदापुरम जिला अंतर्गत 136 सिवनी मालवा में 468 पुरुष मतदाता एवं 826 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 1294 मतदाता 85 + आयु वर्ग के अंदर शामिल है। इसी प्रकार 137 होशंगाबाद अंतर्गत 396 पुरुष 554 महिला कुल 950 मतदाता, 138 सोहागपुर अंतर्गत 421 पुरुष 760 महिला इस प्रकार कुल 1181 मतदाता एवं 139 पिपरिया अंतर्गत 457 पुरुष 674 महिला इस प्रकार कुल 1131 मतदाता 85 + आयु वर्ग के हैं।

*61479 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान*

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद के 18 से 19 आयु वर्ग के 61479 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 119 नरसिंहपुर अंतर्गत 5817, 120 तेंदूखेड़ा अंतर्गत 4995 मतदाता, 121 गाडरवारा अंतर्गत 5644 मतदाता, 136 सिवनी मालवा अंतर्गत 9384 मतदाता, 137 होशंगाबाद अंतर्गत 6672 मतदाता, 138 सोहागपुर अंतर्गत 8577 मतदाता, 139 पिपरिया अंतर्गत 9149 मतदाता एवं 140 उदयपुर अंतर्गत 11241 युवा मतदाता लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

*सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रत्येक वाहन में जीपीएस, 827 कुल वाहन किए गए अधिग्रहित*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस दल भी तैनात रहेगा। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों को लेकर जाने वाले प्रत्येक वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। प्रत्येक वाहन की लोकेशन कंट्रोल रूम में ट्रेक की जाएगी। मतदान केन्द्रों में भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। मतदान दलों के लिए कुल 827 वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। जिनका उपयोग मतदान दलों को मतदान स्थल तक आवागमन के लिए किया जाएगा।

*1306 मतदान दल एवं 119 रिजर्व दल*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान कराने के लिए जिले में 1306 मतदान दल गठित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार उक्‍त मतदान दल संपूर्ण जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्‍न करवाऐंगे। 119 दल को रिजर्व भी रखा गया है। 393 मतदान स्थलों का संचालन महिलाओं द्वारा तथा 01 बूथ दिव्यांग द्वारा किया जाएगा संचालित

26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 218 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा वहीं संपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में 393 ऐसे मतदान स्थल ऐसे हैं जिनको महिला मतदान कर्मी संचालित करेंगे। इन मतदान केन्द्रों के मतदान दल में सभी महिला सदस्य हैं। जानकारी के अनुसार ठीक है 596 नरसिंहपुर में मतदान स्थलों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा इसी प्रकार तेंदूखेड़ा में 15 गाडरवारा में 15 सिवनी मालवा में 25 होशंगाबाद में 125 सोहागपुर में 30 पिपरिया में 38 एवं उदयपुर में 130 मतदान स्थल महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। वही उदयपुर में एक बूथ का संचालन दिव्यांगों द्वारा किया जाएगा। मतदान दलों में शामिल महिला अधिकारियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। इन बूथों में महिला दलों के आवास एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा समुचित इंतजाम किए गए हैं।

*संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत कुल 526 क्रिटिकल मतदान केंद्र*

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद में कुल 526 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। इनमें 119-नरसिंहपुर अंतर्गत 12 शहरी 43 ग्रामीण इस प्रकार कुल 55 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 120 -तेंदूखेड़ा अंतर्गत 2 शहरी तथा 61 ग्रामीण इस प्रकार कुल 63 केंद्र, 121-गाडरवारा अंतर्गत 16 शहरी 50 ग्रामीण इस प्रकार कुल 66 केंद्र, 140-उदयपुर अंतर्गत 15 शहरी 120 ग्रामीण इस प्रकार कुल 135 केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किया गया है। वहीं जिले में 136 – सिवनी मालवा अंतर्गत 3 शहरी 52 ग्रामीण इस प्रकार कुल 55 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं, 137 होशंगाबाद अंतर्गत 31 शहरी 19 ग्रामीण इस प्रकार कुल 50 मतदान केंद्र, 138 सोहागपुर अंतर्गत तीन शहरी 49 ग्रामीण इस प्रकार कुल 52 मतदान केंद्र, 139 पिपरिया अंतर्गत 11 शहरी 39 ग्रामीण इस प्रकार कुल 50 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं।

*सेक्टर अधिकारियों ने संभाला निर्वाचन प्रक्रिया के लिए मोर्चा*

नर्मदापुरम जिले में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार 123 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

*निर्वाचन की प्रक्रिया पर नजर रखने 229 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त*

लोकसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए नर्मदापुरम जिले में कुल 229 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जानकारी के अनुसार 229 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। जिले में 22 माईक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व रखे गए हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र 17 अंतर्गत 1201 बूथ में वेबकास्टिंग, 06 बूथों पर सीसीटीव्ही

*जिले में 607 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। साथ ही निर्वाचन कार्य की निगरानी के लिए भी वेबकास्टिंग और सीसीटीव्ही का सहारा लिया जा रहा है। नर्मदापुरम जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 1187 मतदान केन्द्रों में से 607 बूथ में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है।

इसके अलावा 19 अन्य बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही संपूर्ण लोकसभा संसदीय क्षेत्र 17 अंतर्गत कल 1201 बूथ में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है एवं 6 बूथ पर सीसीटीवी की व्यवस्था भी रहेगी।लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा में स्थापित किए जाएंगे आदर्श मतदान केंद्र

लोकसभा संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले की चारों विधानसभाओं के लोकसभा निर्वाचन 2024 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 136 सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 25 आदर्श मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं जो की मतदान केंद्र क्रमांक 22 खल्ली, केंद्र क्रमांक 25 शिवपुरी, केंद्र क्रमांक 35 खपरिया, केंद्र क्रमांक 68, 69, 70, 71, 72 बानापुरा, केंद्र क्रमांक 76 बराबर कला केंद्र क्रमांक 78, 80, 81, 82, 86, 88 सिवनी मालवा, केंद्र क्रमांक 100 अमलाडाकला, केंद्र क्रमांक 141 मालापाट,केंद्र क्रमांक 167 सातवासा, केंद्र क्रमांक 175 झिल्लाय, केंद्र क्रमांक 184 चौतलाय, केंद्र क्रमांक 215 डोलरिया, केंद्र क्रमांक 263,264 पथरोटा, केंद्र क्रमांक 286,287 केसला हैं। इसी प्रकार 137 होशंगाबाद अंतर्गत 25 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 138 सोहागपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 2 शुक्करवाड़ा, केंद्र क्रमांक 45 सांगाखेड़ा कला, केंद्र क्रमांक 52 आरी, केंद्र क्रमांक 71 गुराडिया कला, केंद्र क्रमांक 73 मूढ़ापार, केंद्र क्रमांक 76 चीचली कला, केंद्र क्रमांक 77, 79, 80 बाबई, केंद्र क्रमांक 90 शुक्करवाड़ा फॉर्म, केंद्र क्रमांक 93 सुआखेड़ी, केंद्र क्रमांक 95 पवार खेड़ा खुर्द, केंद्र क्रमांक 109 नया साकोट, केंद्र क्रमांक 127 बागरा मानागांव, केंद्र क्रमांक 128 सोनतलाई, केंद्र क्रमांक 137 रामपुर, केंद्र क्रमांक 139 पाहनवर्री, केंद्र क्रमांक 145 सनखेड़ा, केंद्र क्रमांक 160 गुर्रा, केंद्र क्रमांक 182, 183 सेमरी हरचंद, केंद्र क्रमांक 234 अजनेरी, 235 शोभापुर, केंद्र क्रमांक 250 गुर्जरखेड़ी, केंद्र क्रमांक 254 कलमेसरा, केंद्र क्रमांक 270 करणपुर, केंद्र क्रमांक 272, 278, 283, 287 सोहागपुर, केंद्र क्रमांक 291 चीचली, केंद्र क्रमांक 296 बमोरी खुर्द, केंद्र क्रमांक 302 सीटीयागोहना में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र 139 पिपरिया अंतर्गत 7 शहरी तथा 17 ग्रामीण इस प्रकार कुल 24 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। केंद्र क्रमांक 87, 88, 89, 121, 122 पिपरिया एवं 281, 284 बनखेड़ी में शहरी आदर्श मतदान केंद्र तथा केंद्र क्रमांक 3 सांडिया, केंद्र क्रमांक 55 हाथवास, केंद्र क्रमांक 77,78 राईखेड़ी, केंद्र क्रमांक 128 बनवारी, केंद्र क्रमांक 169 मटकुली, केंद्र क्रमांक 187 वाचावानी, केंद्र क्रमांक 208 उमरधा, केंद्र क्रमांक 229 करपा, केंद्र क्रमांक 247 चांदोंन, केंद्र क्रमांक 261,262 माल्हनवाडा, केंद्र क्रमांक 265 जुनहेटा, केंद्र क्रमांक 267 पलियापिपरिया, 293 कामती एवं 309 पीपरपानी में ग्रामीण आदर्श मतदान केंद्र स्थपित किए गए हैं।

*नियंत्रण कक्ष स्थापित हुआ*
मतदान के दौरान आमजन अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर अथवा जिला स्तरीय शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07574-251292 के माध्यम से शिकायत कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लिखित में जिला निर्वाचन कार्यालय को भी शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त नागरिक सी विजिल मोबाइल एप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसमें 100 मिनट के भीतर कार्यवाही करके शिकायतों का निराकरण कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगी

मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी।

यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।