पाकिस्तान की हार पर भारतीय फैंस में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

495

पाकिस्तान की हार पर भारतीय फैंस में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने आसानी से एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के बाहर होने पर पाकिस्तान के फैंस ने जमकर मजे लिए थे। ऐसे में अब पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय फैंस ने भी अब उनकी टीम की बैंड बजाना शुरू कर दिया है।

भारतीय फैंस जमकर उड़ा रहे पाकिस्तान का मजाक
पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। तभी से पाकिस्तान की टीम इस मैच में कमजोर नजर आ रही थी। पाकिस्तान का एक भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना पाया और उनकी टीम 20 ओवर खत्म होने पर सिर्फ 137 रन बना पाई। ये स्कोर इंग्लैंड जैसे बड़े बैटिंग लाइन अप के लिए बहुत ही ज्यादा छोटा था। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर जमकर पाकिस्तान की टीम का मजाक उड़ रहा है। भारतीय फैंस तरह-तरह के मीम्स शेयर कर पाकिस्तान का मजा