देश के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया के परिवार और गाँव में खुशी का माहौल, 85 बैच के रिटायर्ड IAS है सामरिया

देश के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया के परिवार और गाँव में खुशी का माहौल, 85 बैच के रिटायर्ड IAS है सामरिया

गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

भारत सरकार ने राजस्थान के हीरालाल सामरिया को देश का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है। वे देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त है।राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें एक सादे समारोह में शपथ दिलाई।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिया को इस संविधानिक पद के लिए बधाई दी है।

पूर्वी राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी कस्बे के रहने वाले सामरिया के देश का मुख्य सूचना आयुक्त बनने से उनके परिवार और गाँव में खुशी का माहौल है ।

सामरिया के परिवार में शुरू से परिवार के लोगों ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और अपनी मेहनत और लगन से उच्च पदों पर रहते हुए सूचना आयोग का पद प्राप्त किया है।उनका परिवार उनके साथ ही रहता है। उनका बेटा पीयूष सामरिया आईएएस और वधु मोनिका आयकर विभाग में कमिश्नर हैं। एक बेटी पल्लवी डॉक्टर है।

हीरालाल सामरिया ने चित्तौडगढ़ से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की। इसके बाद वह आईएएस की परीक्षा में बैठे और उनका में चयन हो गया सूत्र उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर मिला । 1985 के बैच के आईएएस सामरिया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव रहे है।

हीरालाल सांवरिया का जन्म 1961 में पहाड़ी गाँव में ही हुआ। उनके पिता नत्थीलाल सामरिया राजस्थान पुलिस अधिकारी आरपीएस रहे। उनकी नौकरी राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर रही। इसके कारण हीरालाल सामरिया ने भी अपनी शिक्षा गाँव से बाहर प्राप्त की। सामरिया के पिता नत्थीलाल सामरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से रिटायर्ड हुए और वर्ष 2000 में उन्होंने नगर गाँव से पंचायत समिति से सदस्य का चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्धंदी से मुकाबला जीत गए। तीन वर्ष बाद नत्थीलाल सामरिया का स्वर्गवास हो गया।