घर में काला जादू है, बेटी और बेटों की मौत हो जाएगी, झाड़-फूंक के नाम पर महिला से ठगे ₹6.50 लाख
अलीराजपुर से राजेश जयंत की रिपोर्ट
अलीराजपुर। जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र मे ग्राम पिपलिया निवासी 50 वर्षीय महिला को काले जादू का डर बताकर उसके निवारण की एवज में ₹6.50000 की ठगी का मामला सामने आया है।
महिला के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपितों में दो किशोर है जबकि सरगना-मास्टरमाइंड 26 वर्षीय युवा।
महिला द्वारा इन लोगों से झाड़-फूंक और काले जादू का निवारण करवाने के 3 महीने बाद भी जब कोई परिवर्तन नहीं दिखा तब 25 अप्रैल को महिला और उसके बेटों ने पुलिस में शिकायत की। स्थानीय पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
14 जनवरी को आए थे महिला के घर आरोपित
नूरीबाई ने बताया की गत 14 जनवरी को पेटलावद निवासी सुनील, राहुल, करण मेरे घर पर आए। कुछ अच्छी बातें करके उन्होंने मुझसे परेशानी पूछी।मैने अपने 7 साल के विकलांग पोते रितेश के बारे में बताते हुए अन्य समस्याओं की जानकारी दी।
सब कुछ जान कर सुनील, राहुल और करण ने नूरीबाई को उसके घर में हवा, पवन और जादू -टोना होना बताया और कहा कि इसी बाधा के कारण उसका पोता भी विकलांग हो गया है।
धीरे-धीरे अपनी बातों में लेते हुए उपरोक्त तीनों ठगोरों ने झाड़-फूंक से काला जादू हटाने की बात कही।
बीमारी, परेशानी, हवा, पवन का चक्कर दूर करने के एवज में उपरोक्त ठगो ने उस वक्त डेढ़ लाख रुपए महिला से ऐंठ लिए। पूरे इलाज का खर्च 6.50 लाख बताया । कुछ जड़ी-बूटी, दवाई दी और यह डर भी मन में भर दिया कि यदि बचे हुए ₹500000 यदि उन्हें 10 दिनों में नहीं मिले तो उसके घर में बहुत बुरा होगा, बेटी-बेटों की मौत हो जाएगी।
कपास, मूंगफली, चना, जीरा, लहसुन बेचकर ठगों को दिए ₹500000
बेटी, बेटे की मौत से डरी सहमी नूरीबाई ने यह बात अपने बेटे रमेश, कैलाश, सुमेरसिंह व संजय को बताई। यह सभी गुजरात में भाग लेकर खेती का काम करते हैं। इन चारों ने अपने अपने हिस्से की फसल- कपास, मूंगफली, चना, जीरा, लहसुन आदि बेचकर ₹500000 एकत्रित किए।
पेटलावद जा कर दिए ₹500000
नूरीबाई और उसके डरे सहमे हुए 4 लड़कों ने अपनी फसल बेचकर जो ₹500000 एकत्रित किए वह 26 जनवरी 2023 को ठगों के द्वारा उनके मोबाइल नंबर 93404 12867 से बताए गए पते पर पेट्रोल पंप के पास पेटलावद लेकर गए। यहां पर मारुति कार से उपरोक्त तीनों ठग आए और ₹500000 लेकर चले गए।
.3 महीने बीत जाने पर भी जब बीमारी सही नहीं हुई, हालातों मे कोई बदलाव नहीं आया तब नूरीबाई और उसके चार लड़कों को ठगे जाने का एहसास हुआ।
अपराध पंजीबद्ध के बाद तत्काल कार्रवाई
फरियादी नूरीबाई की शिकायत पर थाना उदयगढ़ में 25 अप्रैल 2023 को अपराध क्रमांक 134 /23 धारा 420, 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी अनसिंह भाबर ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान हंसराजसिंह ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर आरोपियों को पकड़ने हेतु सख्त निर्देश दिए थे।
उप पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जोबट के मार्गदर्शन में मेरे द्वारा एक टीम गठित की गई। इस टीम में एक्सपर्ट सहायक उपनिरीक्षक जगन्नाथ चावड़ा, प्रधान आरक्षक अमरसिंह, प्रधान आरक्षक श्याम नारायण, आरक्षक तूफान, आरक्षक मुनसिंह, सैनिक कैलाश, साइबर सेल के आरक्षक विशाल, आरक्षक प्रमोद शामिल किए गए।
टीम ने 11 मई को विधि का उल्लंघन करने वाले सुनील उर्फ अरुण पिता रामूनाथ देवड़ा उम्र 15 वर्ष 10 माह, राहुल उर्फ पवन पिता रामूनाथ देवड़ा उम्र 17 साल 10 माह निवासी आनंद खेड़ी पेटलावद और इनके गुरु तथा वारदात के मास्टरमाइंड करण पिता रामसिंह नाथ निवासी पेटलावद उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे ₹15000 नगद बरामद किए। अपराध में प्रयुक्त अल्टो कार भी जप्त की ।
थाना प्रभारी अनसिंह भाबर ने बताया कि अशिक्षा और उससे उत्पन्न अंधविश्वास के चलते भोले-भाले ग्रामीण इस तरह की ठगी के शिकार हो जाते हैं । गांव, घर, परिवार में जो भी शिक्षित और युवा वर्ग है उन्हें अपने आसपास के लोगों को जागृत करना चाहिए।