दुष्कर्म के आरोपियों पर दया की जरुरत नहीं, नेस्तनाबूत कर दो सबको- CM

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई तत्काल कार्यवाही, रीवा में अपराधिक कृत्य में शामिल व्यक्ति के मकान पर चला बुलडोजर

1607

दुष्कर्म के आरोपियों पर दया की जरुरत नहीं, नेस्तनाबूत कर दो सबको- CM

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज रीवा में अपराधिक कृत्य में शामिल व्यक्ति के मकान पर बुलडोजर चला।

गत 16 सितंबर को घटना के दोषी युवकों के आर्थिक आधार को तोड़ने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रातः बैठक में दिए थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दुष्कर्म के आपरोपियों पर दया की जरुरत नहीं है। सभी आरोपियों को नेस्तनाबूत कर दो।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान रीवा कलेक्टर, एसपी से चर्चा के दौरान यह निर्देश दिए। रीवा एसपी नवनीत भसीन ने सीएम को बताया कि यहां दुष्कर्म के छह आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है,एक बाकी है। उसके भी गिरफ्तार करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे है। इस पर सीएम ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को नेस्तनाबूत कर दिया जाए।