Hostel की छत से गिरकर बालिका की मौत की निष्पक्ष जांच हो–ग्रामीण विधायक मकवाना

_संदर्भ में विधायक मकवाना ने कलेक्टर से मिलकर चर्चा की_ 

523
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Hostel की छत से गिरकर बालिका की मौत की निष्पक्ष जांच हो–ग्रामीण विधायक मकवाना

रतलाम: शहर के सागोद रोड स्थित बालिका छात्रावास में चौथी मंजिल से गिरकर हुई बालिका की मौत के मामले में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा की।विधायक मकवाना ने कलेक्टर से चर्चा किए जाने के साथ ही आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त से भी घटना की जानकारी ली।

विधायक मकवाना द्वारा बालिका की मौत पर शोक जताते हुए उसे श्रद्धांजलि अर्पित की।दरअसल विधायक स्वयं आदिवासी समाज से होने के साथ ही शिक्षक भी रहें हैं,ऐसे में समाज की बालिका और छात्रा की असामयिक मृत्यु पर उनका मन भी विचलित हो उठा हैं।

विधायक मकवाना ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम इसके अतिरिक्त प्रशासन और पुलिस से जांच के दौरान कोई भी बिंदु छूटे न इस बात की हिदायत दी।प्रशासन द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की जाए, उसमें सभी तथ्यों को समाहित किया जाए।