पंचायत चुनाव निरस्त करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक हुई

नहीं हो सका कोई फैसला, कल फिर होगी बैठक

729
Panchayat and Municipal Elections in MP : पंचायत और नगर निकाय के चुनाव का रास्ता खुला! 

भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पल पल में बदल रहे दृश्य को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक आज शाम भोपाल में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में आयोग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बताया गया है कि इस बैठक में पंचायत चुनाव को निरस्त करने के संबंध में ताजा स्थिति पर लंबी चर्चा की गई। गहन विचार-विमर्श के बाद भी आज कोई फैसला नहीं हो सका लेकिन यह माना जा रहा है कि कल चुनाव निरस्त करने संबंधी फैसला हो जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भेंट कर पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट मीटिंग में अध्यादेश वापस लेने का जो प्रस्ताव पारित हुआ है, उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को सौंपा।
माना जा रहा है कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद चुनाव आयोग कल पंचायत चुनाव निरस्त करने का औपचारिक ऐलान करेगा।