स्ट्रीट डॉग पकड़ने को लेकर हुआ विवाद, पशुप्रेमी और रहवासी हुए आमने सामने

2038

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

शहर के अजंता टॉकीज रोड़ पर गली मोहल्लों के कुत्तों को पकड़ने की बात को लेकर क्षेत्र के रहवासियों और पशुप्रेमियों के बिच हुआं विवाद इतना बढ़ गया कि मामला निगमायुक्त और कलेक्टर तक जा पहुँचा, इतना ही नहीं क्षेत्रीय पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।

बता दें कि रतलाम में आंवारा श्वानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और इन आंवारा श्वानों द्वारा राहगीरों को काटने को लेकर जनता के विरोध को देखते हुए नगर निगम द्वारा श्वानों के बधियाकरण को लेकर जुलवानिया केन्द्र पर श्वानों का बधियाकरण केन्द्र प्रारंभ किया गया है।

जहां शहर के गली मोहल्लों से निगम की गाड़ी में कर्मचारी श्वानों को पकड़ कर जुलवानिया केन्द्र पर लें जाकर उनका बधियाकरण होने के पश्चात तीन चार दिन तक केंद्र पर रखने के बाद उसी स्थान पर निगमकर्मी पहुँचा देते हैं जहां से श्वानों को पकड़ा गया रहता।उसी क्रम में आज निगम कर्मचारी अजंता टॉकीज रोड़ पर श्वानों को पकड़ने पंहुंचे तो वहां विवाद हुआ।

निगम टीम श्वान को पकड़ने पंहुची तो क्षेत्र के रहवासियों ने निगम कर्मचारियों को श्वानों को वापस उसी क्षेत्र में नहीं छोड़ने की बात कहीं, वहीं दूसरी और वहां उपस्थित पशुप्रेमियों ने इसका विरोध किया उनका कहना था कि मोहल्ले के श्वान मोहल्ले में ही छोड़े जाएंगे।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ जहां मौके पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला पहुंचे जहां पब्लिक के आगे वह भी नर्वस नजर आएं।

मामले में पशुप्रेमियों ने एसडीएम, निगमायुक्त और अन्य अधिकारियों को सूचित किया।

तब मामले में एसडीएम ने बधियाकरण के मामले में रुकावट पैदा करने वालों पर सख्त कार्यवाहीं करने के आदेश दिए।