
मोटरसाइकिल गिरने से बिखरे शराब के पव्वे लूटने की मची होड़, बाइक सवार बाइक लेकर मौके से भागा
परानिधेश भारद्वाज, भिण्ड
भिण्ड जिले के देहात थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल पर देशी शराब लेकर जा रहे युवक की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिरने से शराब के पव्वे की पेटी फट गई और पव्वे सड़क पर बिखर गए। लेकिन वहां मौजूद लोगों में युवक की मदद करने की बजाय सड़क पर बिखरे शराब के पव्वे लूटने की होड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी बाइक पर दो से तीन पेटी देशी शराब ले जा रहा था। लेकिन बस स्टैंड के सामने उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी जिससे शराब के पव्वे सड़क पर बिखर गए। इसके बाद युवक शराब को छोड़कर बाइक लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शराब का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे राहगीर पव्वे लूटते नजर आ रहे हैं। घटना गुरुवार 24 जुलाई की बताई जा रही है।





