नर्मदा यात्रा में बनी पुलिया में आई दरार,ग्रामीण बोले- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पुलिया

बड़वानी- बैंक वाटर की डूब में आए नर्मदा यात्रा के रास्ते के बीच बनी पुलिया में आई दरार, ग्रामीण बोले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पुलिया, जवाबदार बोले जानकारी नही है.

1208

बड़वानी: सरदार सरोवर बांध की डूब की जद में जहा कई गांव आए है वही कई रास्ते भी जलमग्न हो गए है।
ऐसे में ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सरकार ने कई प्रोजेक्ट भी बनाए है जिससे ग्रामीणों को समस्या न हो।
ऐसी ही स्थिति को देखते हुए एनवीडीए के द्वारा ग्राम बगुद के मर्दानिया में एक पुलिया का निर्माण कुछ समय पूर्व किया गया था क्योंकि इस रास्ते से जहा ग्रामीणों की आवाजाही है वही नर्मदा परिक्रमा पर जाने वाले श्रद्धालु भी इसी मार्ग से गुजरते है लेकिन बैक वाटर का पानी भर जाने से ये रास्ता बंद हो जाता था हालांकि पुलिया का निर्माण हुए मात्र डेढ़ से दो वर्ष हुए है और पुलिया में दरारे आ गई। डामर भी पूरी तरह से उखड़ गई। इतना ही नही इस पुलिया की हाइट भी कम है।

ग्रामीण कहते है की अभी जलस्तर 137 मीटर है जबकि अभी बढ़ना है और करीब 138.68 मीटर तक जलभराव होता है

ऐसे में इस पुलिया का कोई औचित्य नही।
ग्रामीणों के अनुसार पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एस एस चोंगड़ कहते है पुलिया जर्जर हो गया इसकी उन्हें जानकारी नही है। अगर ऐसा है तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी साथ ही उन्होंने पुलिया पर जलभराव को लेकर बताया सरदार सरोवर के प्रोजेक्ट के अनुसार ही पुलिया का निर्माण किया है। ग्रामीण भयभीत न हो ऐसी स्थिति नही बनेगी।