झाबुआ में जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 5 में छात्र की मौत से मचा हड़कंप

576

झाबुआ में जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 5 में छात्र की मौत से मचा हड़कंप

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ में जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 5 में एक छात्र की मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम बोचका, पोस्ट रोटला, तहसील रामा निवासी वीरेंद्र भाभोर के 16 वर्षीय पुत्र करण के रूप में हुई है।

छात्र रविवार को ही छुट्टियां बिताकर घर से छात्रावास लौटा था। आज उसका शव कमरे में लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है।

मौके पर आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया बिशेन और पुलिस अधिकारी पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।