एक दौर था जब अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हर जगह थे.

1126
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ब्यूटी क्वीन रेखा की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं। फिल्मी गलियों में एक दौरा ऐसा भी था, जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी कहा जाता था और इनकी प्रेम कहानियों के चर्चे लोगों की जुबां पर रहते थे। कहा जाता है कि दोनों में सीक्रेट लव था। इनकी जोड़ी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं। काम के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं

download 4 3

रेखा-अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच प्रेम त्रिकोण की अफवाहों को कई दशक हो चुके हैं, लेकिन उनके रोमांस के विषय में अभी भी चिंगारी है. अमिताभ और जया इस कथित अफेयर के बारे में वर्षों से चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन रेखा के साथ ऐसा नहीं है, जो इस बारे में बात करने से कभी नहीं कतराती हैं.

download 5 2

1978 में ‘स्टारडस्ट’ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रेखा ने बताया था कि ‘कैसे उन्होंने जया को अपनी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Muqaddar Ka Sikandar) में अपने और अमिताभ के बीच अंतरंग दृश्यों को देख आहत और भावुक होते हुए देखा.उन्होंने कहा कि ‘एक बार, मैं प्रोजेक्शन रूम के माध्यम से पूरे (बच्चन) परिवार को देख रही थी जब वे ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का ट्रायल शो देखने आए. जया आगे की पंक्ति में बैठी थीं और वह (अमिताभ) और उनके माता-पिता उसके पीछे पंक्ति की पंक्ति में थे. वे उन्हें उतना स्पष्ट रूप से नहीं देख सके जितना मैं देख सकती थी. हमारे प्रेम दृश्यों के दौरान, मैंने उनके चेहरे पर आंसू बहाते हुए देखे.’

images 2 4

रेखा ने कहा, ‘एक हफ्ते बाद, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि उसने अपने निर्माताओं को स्पष्ट कर दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करने जा रहे.’ उस समय की अफवाहें बताती हैं कि अमिताभ और रेखा के कथित अफेयर की खबरें सामने आने के बाद, जया और रेखा के बीच दरार पैदा हो गई, हालांकि वे पहले दोस्त थे.

download 7 3

 

1978 में रिलीज हुई ‘मुकद्दर का सिकंदर’ अमिताभ और रेखा की आखिरी फिल्म थी (Amitabh Bachchan Rekha Muqaddar Ka Sikandar), जब तक कि यश चोपड़ा ने उन्हें और जया को 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में अभिनय का मौका नहीं दिया.