महावीर जयंती पर मांस विक्रय पर रहेगा प्रतिबंध!

581

महावीर जयंती पर मांस विक्रय पर रहेगा प्रतिबंध!

 

Ratlam : मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 21 अप्रैल रविवार को महावीर जयंती पर समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशु वध करना, मटन, गौश्त विक्रय करना अथवा बेचना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन, गौश्त विक्रय करते पाया जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाहीं की जाएं।