

भोपाल के आउटर इलाकों और सभी हाईवे पर स्थित ढाबों-रेस्टोरेंट-होटलों पर कसेगा शिकंजा,खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किया जाएगा निरीक्षण
भोपाल: राजधानी के आउटर इलाकों और सभी हाईवे पर स्थित ढाबों-रेस्टोरेंट व होटलों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन शिकंजा कसेगा। अब सारे स्थानों पर जांच-पड़ताल के लिए दल बनाए जा रहे हैं। ये दल होटलों सहित अन्य खानपान के स्थानों की जांच करेंगे।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि शहरवासियों को साफ, स्वच्छ और अच्छी क्वालिटी की खाद्य सामग्री मिल सके। वहीं, आबकारी अमले द्वारा लगातार दूसरे दिन शहर के आउटर में स्थित होटल/रेस्त्रां/ढाबों में बिना अनुमति शराब पीने वालों पर कार्रवाई की है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल के डीओ डीके वर्मा के अनुसार विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं कि हाइवे पर चल रहे ढाबों में गंदगी के बीच लोगों को खाना परोसा जा रहा है। बिना फूड लायसेंस के इनका संचालन किया जा रहा है। ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें अभियान चलाकर ऐसे होटल/रेस्टोरेंट और ढाबों पर एक्शन लेगी। अब शहर के सभी रेस्टोरेंट, ढाबे और होटल जो आउटर में चल रहे हैं, उनकी लगातार जांच की जाएगी।
दूसरे दिन 41 पर दर्ज किए प्रकरण, बार-बार मनाही पर भी बड़े रेस्त्रां तोड़ रहे नियम
शहर के आउटर इलाके यानी रायसेन रोड, अयोध्या बायपास रोड, नर्मदापुरम रोड, 11 मील और अरेरा कॉलोनी स्थित 10 नंबर इलाके में स्थित होटल/रेस्त्रां और ढाबों की जांच में फिर कई लोग बिना अनुमति शराब पीते पकड़े गए हैं। आबकारी नियंत्रक आरजी भदौरिया के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात तक कुसीन कल्चर, रौनक ढाबा, युवराज ढाबा, मित्रों, शमियाना, सौम्या, मधुबन, जीसी रिट्रीट, गे्रवाल, राधे-राधे ढाबा, अर्बन तड़का, प्रकाश फैमली ढाबा, कलौंची में जाकर औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर बिना अनुमति शराब पिलाने पर संचालकों और ग्राहकों पर पर करीब 41 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। गत दिवस भी 48 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए थे।