23 मार्च को शिवराज सरकार के दो साल पूर्ण होने पर होगा विशेष कार्यक्रम

छोला क्षेत्र के चांदबाड़ी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे शामिल

528

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर नरेला विधानसभा के छोला चांदबाड़ी मैदान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि शिवराज सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को नरेला विधानसभा अंतर्गत छोला क्षेत्र के टेकरी हनुमान मंदिर के पीछे चांदबाड़ी मैदान में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम होगा।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न योजनाओं की सौगात भी प्रदेशवासियों को दे सकते हैं। श्री सारंग ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत और अभिनंदन करने की अपील भी की है।

छोला चांदबाड़ी मैदान कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सारंग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊस्कर, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, एसीपी श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम कमिश्नर श्री के.वी.एस. चौधरी कोलसानी  सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये।