नर्मदापुरम में होगा दो भाइयों में चुनावी संग्राम,डा. शर्मा बोले लड़ाई दो विचारधाराओं के मध्य तो गिरिजाशंकर बोले कांग्रेस के मुद्दों पर लड़ेंगे

भाजपा नेता भगवती चौरे ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के दिए संकेत

3711

नर्मदापुरम में होगा दो भाइयों में चुनावी संग्राम,डा. शर्मा बोले लड़ाई दो विचारधाराओं के मध्य तो गिरिजाशंकर बोले कांग्रेस के मुद्दों पर लड़ेंगे

 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रपट

इटारसी। आज भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवीं सूची जारी की जिसमें पार्टी के भीतर उठे विरोध के स्वरों को अनसुना करते हुए,अंततः टिकिट देकर नर्मदापुरम से विधायक,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा पर ही एक बार फिर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने पुनः मुझ पर विश्वास किया है। निश्चित रूप से फिर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे,इसके साथ ही प्रदेश में भी फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का आभार माना है। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग की इस सबसे हाई प्रोफाइल सीट के लिए भाजपा से कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे। पर उन सभी दावेदारों को पीछे कर पार्टी ने फिर डॉ.सीताशरण शर्मा को ही फिर से टिकट दिया है। वहीं इस बार कांग्रेस से उनके बड़े भाई गिरजाशंकर शर्मा मैदान में है। इस संबंध में डॉ. सीताशरण शर्मा ने मीडिया से कहा कि मुकाबला चुनाव में जैसा होता है,वैसा ही होगा। क्योंकि यहां लड़ाई व्यक्ति की नहीं वरन विचारधारा की है। उन्होंने कहा कि हम तो पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में सामने है। वास्तव में लड़ाई तो दो विचारधाराओं की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार आज इटारसी आए भाजपा से दो बार विधायक रहे गिरजाशंकर शर्मा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के मुद्दों पर हम चुनाव लड़ेंगे और प्रयास करेंगे कि व्यक्तिगत बातें कम से कम आए। भाजपा में अपनी उपेक्षा को रेखांकित करते हुए वे बोले कि मैं जब भाजपा से विधायक था तब भी पार्टी के कुछ नेता मुझसे असहज रहते थे। जिंदगी भर मैने अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस के विरुद्ध कार्य किया। बाबजूद इसके आज इटारसी में कांग्रेस के सभी साथियों ने जिस तरह मुझे स्वीकारते हुए मेरा स्वागत किया उससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी मुद्दों सहित इटारसी, होशंगाबाद क्षेत्र को क्या चाहिए था, जो यह भाजपा सरकार नहीं कर पाई,इन सब मुद्दों के अलावा युवाओं के रोजगार का मुद्दा भी अहम रहेगा। भाजपा से उनके सगे भाई डॉ. सीतासरन शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार में राजनीति को लेकर कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए। यह किसी भी दृष्टि से अच्छी बात नहीं है। पर अब मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।

IMG 20231021 WA0121

भाजपा को अगर मेरे भाई डॉ. सीतासरन शर्मा पर भरोसा था तो पहले ही उन्हें टिकट दे देना था। पर भाजपा पार्टी हर एक को संदेह से देखती है। कार्यकर्ताओं से हाथ उठवाकर शपथ ली जा रही है कि वे पार्टी का काम करेंगे। गिरजाशंकर शर्मा ने कहा कि ऐसा किसी राजनीतिक दल में नहीं होता है। राजनीतिक कार्यकर्ता किसी का बंधुआ नहीं होता है। वह अपनी मर्जी से राजनीति में काम करता है। गिरजाशंकर शर्मा ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तुमने खुद काले कार्य किए हैं और तुम किसी को शपथ दिलवाओगे तो भी ईमानदार कार्यकर्ता भाजपा का काम नहीं करेगा। उधर भाजपा से टिकिट मांग रहे ग्रामीण अंचल के भाजपा नेता व क्षेत्रीय सांसद के करीबी माने जाने वाले भगवती चौरे ने आज ही नर्मदापुरम में अपने कई समर्थकों के साथ रामजी बाबा की समाधि पर मत्था टेकने व मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर मीडिया से बात करते हुए पार्टी के निर्णय पर तीखा विरोध व्यक्त करते हुए, अपने कई साथियों,समर्थकों की इच्छानुसार, निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जब उनके साथ ही मिलजुलकर टिकिट मांग रहे उनके अन्य साथियों की भूमिका पर मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया चाही तो वे बोले कि यह उन सबके साहस का ही परिणाम है कि मैं आज आम जनता के प्रतिनिधि के रूप में,निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर रहा हूं। 2,3 दिन में सबके साथ चर्चा कर अपनी चुनावी लड़ाई को अंतिम रूप दूंगा।

IMG 20231021 WA0123

मेरे साथियों की भूमिका का स्वरूप भी तय करेंगे। जब उनसे भाजपा से इस्तीफा देने से संबंधित सवाल मीडिया ने पूछा तो वे बोले कि मेरे इस निर्णय के बाद अब यह पार्टी को तय करना है कि वह मेरे संबंध में क्या फैसला लेती है। आज दिन भर जहां भाजपा प्रत्याशी डा. शर्मा ने टिकिट मिलने के पहले दिन सलकनपुर में मां विजयासन देवी,इटारसी में द्वारकाधीश जी, बूढ़ी माता मंदिरों में मत्था टेका और इटारसी से ट्रेन से पास हो रहे उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी संगठन की बैठकें अटेंड की और अधिकाधिक कांग्रेस जनों से मुलाकात करने का प्रयास नर्मदापुरम व इटारसी में किया।