Panic after Threatening Call: ”मुंबई में होंगे धमाके’, धमकी भरे फोन के बाद हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस
साल का आज आखिरी दिन है। देशभर में लोग जश्न मना रहे हैं। नए साल का इंतजार है। इस बीच मुंबई में धमाके को लेकर पुलिस को एक धकमी भरा फोन आया है। इस फोन के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, “कंट्रोल को कल शाम करीब 6 बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद फोन काट दिया। पुलिस ने कई जगहों पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल कॉल करने वाले का विवरण जानने की कोशिश कर रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।
Mumbai Police Control received a threatening phone call last evening at around 6 pm where the caller claimed that there would be blasts in Mumbai and disconnected the call after saying this. Police have started investigations at several places but till now nothing suspicious has…
— ANI (@ANI) December 31, 2023
इससे पहले मुंबई पुलिस को इसी साल 22 मई को इसी तरह की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए धमाके की धमकी दी गई थी। पोस्ट में आरोपी ने लिखा था, “मैं बहुत जल्द ही मुंबई में विस्फोट करने वाला हूं।”
पुलिस ने जैसे ही पोस्ट को देखा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, यह पोस्ट 22 मई को सुबह 11 बजे के आसपास की गई थी, जिसमें धमाके की धमकी दी गई थी।
Bhopal Becomes Delhi In Air Pollution: वायु प्रदूषण में भोपाल बना दिल्ली
विधानसभा सदस्यों के लिए 9 एवं 10 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम,लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि