भोपाल शहर में 2 दिन तक शासकीय भवनों पर लाइटिंग होगी

राज्य शासन ने जारी किए निर्देश

713
6th pay scale

भोपाल शहर में 2 दिन तक शासकीय भवनों पर लाइटिंग होगी

भोपाल: राज्य शासन ने गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल शहर में सभी शासकीय भवनों में 31 मई और 1 जून को लाइटिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि इस व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेगा।

WhatsApp Image 2023 05 29 at 20.50.51