पचमढ़ी में नहीं होगा कांग्रेस जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण, दीपावली के बाद लगाया जाएगा शिविर

261

पचमढ़ी में नहीं होगा कांग्रेस जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण,
दीपावली के बाद लगाया जाएगा शिविर

भोपाल: कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी में लगाए जाने की चल रही चर्चा को अब विराम लग गया है। संगठन में लगभग यह तय कर लिया गया है कि पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर नहीं करवाया जाएगा। इसके लिए पांच जगह देखी जा रही है। इनमें से किसी एक शहर में प्रशिक्षण शिविर लगाने का जल्द ही तय कर लिया जाएगा।

अभी यह माना जा रहा है कि शिविर दीपावली के बाद ही होगा। प्रशिक्षण शिविर का स्थान और तारीख का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी को भेजा जाएगा।

भाजपा ने जून में पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर लगाया था। इसके बाद जब कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिए जाने की चर्चा शुरू हुई तो पचमढ़ी में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने की खबरे सामने आने लगी, लेकिन प्रदेश संगठन ने यह तय किया है कि वह किसी बड़े शहर में ही प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाएंगा। इसके लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो पांच शहरों को चुना गया है। इन सभी शहरों में जगह देखी जा रही है।

दरअसल प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना है। जिसमें दस दिन तक जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर वाले स्थल के आसपास ही ठहरेंगे। इस दौरान उस शहर में प्रभात फेरी, श्रमदान आदि भी जिला अध्यक्षों से करवाया जाएगा। इसलिए बड़े शहरों को प्राथमिकता दी जा रही है।

गुजरात में हो चुका संगठन सृजन
अभियान के तहत गुजरात में 10 से 20 सितंबर तक जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर लग चुका है। इस शिविर में जिला अध्यक्षों को वैचारिक, व्यवहारिक, राजनीतिक आकलन सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। गुजरात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दूसरा राज्य मध्य प्रदेश होगा,जहां संगठन सृजन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।