There Will be Re-Poll : बस की आग में 4 मतदान केंद्रों की कुछ EVM जली, यहां पुनर्मतदान होगा!

822

There Will be Re-Poll : बस की आग में 4 मतदान केंद्रों की कुछ EVM जली, यहां पुनर्मतदान होगा!

Bhopal : बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होने की संभावना है। 7 मई की रात बैतूल में मतदानकर्मियों को ला रही बस में आग लग गई थी। इस आग में बस के साथ-साथ कुछ ईवीएम मशीनें भी खाक हो गईं। लेकिन, इस घटना में कोई शख्स हताहत नहीं हुआ। बैतूल के कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर ने इस घटना की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी है। अब इस मामले में चुनाव आयोग चार पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।

यह घटना 7 मई की रात उस वक्त घटी, जब चुनाव ड्यूटी के बाद सभी मतदानकर्मी अपनी-अपनी सामग्री लेकर पोलिंग बूथों से बस में सवार होकर निकले। ये बस जैसे ही बिसनूर और पौनी गौला गांव के बीच पहुंची तो ड्राइवर को गाड़ी के अगले हिस्से में आग की लपटें दिखाई दीं। उसने तुरंत ब्रेक लगाए और बस से उतर गया। वह चिल्लाते हुए कूदा कि बस में आग लग रही है, सब उतर जाओ। ये सुनकर मतदानकर्मियों ने ईवीएम और बाकी चुनावी सामग्री उठाई और दरवाजे से कूद गए।

मतदानकर्मियों ने नीचे उतरते ही साईंखेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए बैतूल, मुलताई और आठनेर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थीं। लेकिन, जब तक वे आग को काबू कर पातीं, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदानकर्मियों और ईवीएम को दूसरी बस से बैतूल तक पहुंचाया। पुलिस इस घटना की विस्तार से जांच करेगी।