These 10 Government Schemes Are Best For Saving: मिलता है बेहतर रिटर्न और टैक्स में कटौती का फायदा

876
सुकन्या समृद्धि खाता

These 10 Government Schemes Are Best For Saving: मिलता है बेहतर रिटर्न और टैक्स में कटौती का फायदा

सरकार की तरफ से कई सारी सेविंग स्कीम (Saving Scheme) चलाई जा रही हैं। इनमें आप अपने पैसों को जमा भी कर सकते हैं जिस पर आपको काफी शानदार रिटर्न मिलेगा।

साथ ही सरकार की तरफ से कई सारी योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को भी बढ़ा दिया गया है इसके अलावा इनमें से कई सारी योजनाओं में हमें टैक्स पर कटौती का फायदा भी मिलता है। ऐसे में आइये जानते हैं 10 ऐसी सरकारी सेविंग स्कीम के बारे में जहां पर हमें सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम इस योजना को पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित किया जा रहा है। इस सरकारी स्कीम में निवेशक 1000 रुपये के गुणक के साथ मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं।

योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का रखा गया है। अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इस योजना में सालाना 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है। नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम यह योजना पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रही है। इसके तहत आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपनी रकम को जमा कर सकते हैं।

योजना में 1000 रुपये की न्यूनतम रकम से खाता खुलवाया जा सकता है। इसके बाद इसमें 100 रुपये के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है। पैसा जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है। योजना में आपको इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत ब्याज में कटौती का फायदा भी मिलता है।

1 साल के अवधि के लिए ब्याज 6.80 फीसदी, दो साल के लिए 6.90 फीसदी, 3 साल के लिए 6.90 फीसदी और 5 साल के लि ब्याज 7.5 फीसदी है। सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम इस योजना को खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। योजना के तहत आप अधिकतम 30 लाख रुपये की रकम को जमा कर सकते हैं। इसके तहत कोई भी 60 साल या उससे ऊपर का व्यक्ति या फिर 55 साल तक के ऐसे लोग जो रिटायर हो चुके हैं अपना खाता खोल सकते हैं।

पहली बार में ब्याज जमा की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक अप्रैल/ जुलाई/ अक्टूबर/ जनवरी के पहले वर्किंग डे पर दिया जाएगा। इस योजना में आपको इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत ब्याज में कटौती का फायदा मिलेगा। 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक की अवधि के लिए ब्याज 8.20 फीसदी है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट इस योजना के तहत आप 1000 रुपये से अपना खाता खोल सकते हैं और उसके बाद 100 रुपये के गुणक में पैसा जमा कर सकते हैं। इसके तहत पैसा जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है।

योजना के तहत आपको 7.7 फीसदी तक का सालाना ब्याज दिया जाएगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम इस योजना में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। साथ ही इसके बाद भी आप अपने अकाउंट को पांच और सालों के लिए बढ़ा सकते हैं।

इस योजना के तहत कमाया जाने वाला ब्याज I.T.Act की धारा -10 के तहत आयकर से मुक्त है। योजना के तहत सालाना 7.1 फीसदी ब्याज का फायदा मिलता है। सुकन्या समृद्धि खाता इस योजना को खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत निवेश की न्यूनतम रकम 250 रुपये और अधिकतम रकम 1.5 लाख रुपये है। इस योजना में किसी बालिका के 10 साल के होने से पहले खाता खोला जा सकता है।

जमा I.T.Act की धारा 80-C के तहत कटौती के लिए योग्य है। खाते में अर्जित ब्याज I.T.Act की धारा -10 के तहत आयकर से मुक्त है। वहीं अगर ब्याज की बात करें तो योजना के तहत सालाना 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है। महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना सरकार की एकमुश्त नई लघु बचत योजना है।

National Savings Time Deposit Account : पोस्ट ऑफिस की इस योजना

यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर 2 वर्ष की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान करेगा। किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की तरफ से इस योजना को खास तौर पर किसानों के लिए शुरू किया गया है। हालांकि इस योजना के तहत कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें जमा किया गया पैसा एक वक्त के बाद दोगुना हो जाता है।

योजना के तहत सालाना 7.5 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है। रेकरिंग डिपॉजिट सेविंग स्कीम इस योजना में न्यूनतम 100 रुपये प्रतिमाह जमा किया जा सकता है, जिसकी कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। जमाकर्ता के विकल्प पर 6 महीने या 12 महीने के लिए अग्रिम जमा किया जा सकता है और छूट अर्जित की जा सकती है। योजना खाता 5 साल में परिपक्व होता है।

खाता खोलने के एक वर्ष के बाद मौजूदा शेष राशि के 50% तक निकासी की अनुमति है। योजना के तहत हर तिमाही पर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है। डाकघर बचत खाता डाकघर की इस योजना में न्यूनतम 500 रुपये से अपना अकाउंट खोला जा सकता है। साथ ही इस योजना में इनवेस्ट करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। खाते में 10,000 रुपये तक का ब्याज आयकर अधिनियम के तहत एक वित्तीय वर्ष में आय से कटौती के लिए योग्य है। इसमें आपको सालाना 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।

Post office paying more interest than SBI’s FD: ये खास सेविंग स्कीम, मिल रहा 8.20% का ब्याज 

Boney Kapoor Is In Trouble: BMW कार से 39 लाख के चांदी के बर्तन हुए जब्त, चेन्नई से मुंबई लाये जा रहे थे