25 फीट ऊंची खिड़की को खोलकर घर में घुसे चोर

*नगद 800000 और लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ*

588

25 फीट ऊंची खिड़की को खोलकर घर में घुसे चोर

अलीराजपुर से राजेश जयंत

 

जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ कस्बे में शुक्र-शनि की दरमियानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने बस स्टॉप के समीप स्थित दिनेशचंद्र राठौर के मकान में दूसरी मंजिल की खिड़की से अंदर प्रवेश कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

 

घर के पिछले हिस्से में 25 फीट ऊंची खिड़की तक पहुंचाने के लिए चोरों ने एमपीएसइबी की लकड़ी की सीडी का इस्तेमाल किया। खिड़की के रोशनदान कांच को तोड़कर चोरों ने अंदर की कुंडी खोली और घर मे घुसकर सीधे तिजोरी के दरवाजे, लॉक को तोड़ा।

दो लोहे की और एक लकड़ी की अलमारी से चोरों ने ₹800000 नगद, 250 ग्राम वजन के सोने के आभूषण और तकरीबन 17 किलो चांदी के जेवर चुरा लिए। तिजोरी में संभाल कर रखे हुए आवश्यक दस्तावेज, बिल इत्यादि भी चोर ले गए।

 

दिनेशचंद्र राठौर के अनुसार सोने चांदी के जेवरात में घर के जेवरों के अतिरिक्त एक रिश्तेदार के जेवर और कुछ अमानतदारो की चांदी शामिल है।

 

राहुल राठौड ने बताया कि सुबह 5:00 के करीब जब वह उठकर पीछे गए तो उन्होंने खिड़की को खुला पाया। नीचे देखा तो वहां लंबी लकड़ी की सीडी लगी हुई थी। घर के अन्य सदस्य भी जागे तब उन्हें चोरी का पता लगा ।

*डॉग स्क्वॉड एफएसएल अधिकारी पहुंचे मौके पर*

चोरी की सूचना मिलने पर सुबह थाना प्रभारी सीएस बघेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सूक्ष्मता से यहां का निरीक्षण किया, पूछताछ की पश्चात डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम को सूचना देकर यहां बुलवाया।

 *भली भाती जानकारी थी चोरों को*

चोरों ने शातिर अंदाज में दूसरी मंजिल की खिड़की तक पहुंच बनाकर अंदर प्रवेश किया और सिर्फ तिजोरी को टारगेट किया। वह अन्य किसी कमरे में नहीं गए और ना ही दूसरे सामान को हाथ लगाया। चोर नीचे किराना दुकान और अनाज के प्रतिष्ठान पर नहीं गए। वह भली भांति जानते थे कि नीचे दुकान में सीसीटी कैमरे लगे हुए हैं।।

IMG 20230923 WA0125

दूसरी मंजिल पर चोरों द्वारा की गई इस सनसनीखेज चोरी से अन्य व्यापारी व ग्रामीण भी सोच में पड़ गए हैं कि चोर इस तरह से भी घर के अंदर घुस सकते हैं।

IMG 20230923 WA0126

पुलिस ने सुबह चोरी का पता लगने के बाद से ही क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

*चोर पुलिस से बच नहीं पाएंगे*

थाना प्रभारी सीएस बघेल ने बताया कि उन्होंने चोरों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दल गठित कर दिया है। बारीकी से हर पहलू पर जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। चोर पुलिस से बच नहीं पाएंगे वह शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे।