बाइक चोरी कर रास्ते में छोड़ गए चोर, जानिए क्या है मामला

1118

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी-राजपुर के सराफा बाजार से बाइक चोरी कर टेमला मार्ग में बाईक छोड़ गए चोर, चोरी करते घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

बड़वानी- बीती रात राजपुर के सराफा बाजार से एक बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी करते दो लोग सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहे है। हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर नगर के टेमला मार्ग स्थित एक खेत में बाइक छोड़ कर भाग गए।

 

वाहन मालिक आयुष सराफ ने बताया के उसकी बाइक घर के सामने खड़ी थी जिसे अज्ञात दो लोग चुरा कर ले गए। घटना की सूचना के बाद मौके पंहुची पुलिस सीसीटीवी वीडियो फुटेज की छानबीन कर रही है।

थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सराफा बाजार से एक बाइक चोरी हुई है सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे है सीसीटीवी फुटेज में दो युवक गाड़ी को लेकर गए हैं जिसको लेकर हमने जो हमारे मुखबिर थे उनको सक्रिय कर दिया है।

साथ ही बताया के आसपास तलाश करने के दौरान बड़वानी रोड पर टेमला गांव के पास मोटरसाइकिल मिल गई है। जो आरोपी है, उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द आरोपी हिरासत में होंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, आयुष सराफ-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेश यादव (थाना प्रभारी)-