Third AC Economy Coach : इंदौर से चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी कोच!

थर्ड AC इकोनॉमी क्लास के डिब्बे सामान्य एसी से अलग होते हैं, इनका किराया भी कम!

1057

Third AC Economy Coach : इंदौर से चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी कोच!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से आरंभ होने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। यह सुविधा इसी साल अक्टूबर माह से शुरू होगी। थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के डिब्बे सामान्य थर्ड एसी से काफी अलग होते हैं। सामान्य थर्ड एसी में 72 सीटें होती है, वहीं थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 83 सीटें होती है। एसी इकोनॉमी क्लास का किराया सामान्य थर्ड एसी क्लास के किराए से 8% कम होता है।

IMG 20230613 WA0024

इन गाड़ियों का विवरण इस प्रकार :

(1) गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(2) गाड़ी संख्या 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(3) गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(4) गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस में 16 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस में 18 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(5) गाड़ी 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(6) गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(7) गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(8) गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
(9) गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस में 23 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।