इंदौर में कोरोना से तीसरी मौत, SDM की रिपोर्ट पॉजिटिव

लगातार दूसरे दिन 100 पार मरीज, रिकवरी रेट भी घटा

643

इंदौर में कोरोना से तीसरी मौत, SDM की रिपोर्ट पॉजिटिव

Indore : इंदौर में 550 एक्टिव मरीज हो गए। प्रदेश में 1029 हो गए। जो नए 137 मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार के कई लोगों के मिलने की भी आशंका है। 14 दिन में कोरोना की तीसरी लहर ने तीसरी जान ले ली। इससे पहले 21 दिसंबर को दो मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं। एक दिन पहले ही 110 संक्रमित आए थे। सराफा SDM अक्षय मरकाम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

इंदौर में संक्रमण दर बढ़कर 1.85% हो गई है। एक दिन पहले ही यह 1.58 थी। महामारी पर काबू तब माना जाता है, जब संक्रमण दर 1% से कम हो। इंदौर कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका हे। यहां जितने मरीज आ रहे हैं, उसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। मध्य प्रदेश के आधे मरीज और एक्टिव केस इंदौर से ही हैं।

सराफा SDM अक्षय मरकाम बैचलर हैं। वह मां के साथ दिल्ली और वाराणसी से परसों ही लौटे हैं। सोमवार को टीनएजर्स के वैक्सीनेशन के दौरान वह फील्ड पर थे। हल्का बुखार लगा तो उन्होंने जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।