छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई से तीसरी मौत: साधारण फूड पॉइजनिंग नहीं, साजिश की आशंका गहराई

44

छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई से तीसरी मौत: साधारण फूड पॉइजनिंग नहीं, साजिश की आशंका गहराई

Chhindwara: MP  छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र में लावारिस थैले में मिली मिठाई खाने से हुई मौतों का मामला अब रहस्यमय और बेहद गंभीर होता जा रहा है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य लोगों की तबीयत भी प्रभावित हुई है। लगातार हो रही मौतों ने प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। यह मामला अब सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि संभावित जहरीकरण और आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

● क्या है पूरा मामला

9 जनवरी को जुन्नारदेव में पीएचई कार्यालय के पास एक लावारिस थैला मिला था, जिसमें मिठाई रखी हुई थी। सबसे पहले वहां तैनात चौकीदार दसरू यदुवंशी ने वह मिठाई खाई। कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके बाद उसी मिठाई को सुंदरलाल कथूरिया ने खाया, जिनकी हालत भी तेजी से बिगड़ी और उनकी भी मौत हो गई। अब तीसरा मामला सुंदरलाल की पोती खुशबू का सामने आया है, जिसकी नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

● एक ही मिठाई, तीन मौतें, सवाल कई

तीनों मृतकों के लक्षण लगभग समान थे। अचानक उल्टी, दस्त, कमजोरी, ब्लड प्रेशर गिरना और अंगों का काम करना बंद हो जाना। डॉक्टरों के अनुसार यह सामान्य फूड पॉइजनिंग जैसा नहीं लग रहा, क्योंकि लक्षण तेज जहर की ओर इशारा करते हैं।

● मिठाई को लेकर संदेह क्यों गहराया

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस तरह की मिठाई थैले में मिली, वह स्थानीय दुकानों में आमतौर पर उपलब्ध नहीं होती। मिठाई के पैकेट पर किसी दुकान, निर्माता या तारीख का कोई उल्लेख नहीं था। यही नहीं, मिठाई साफ-सुथरे ढंग से रखी गई थी, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि उसे वहां जानबूझकर छोड़ा गया।

● पुलिस किन एंगल से कर रही जांच

पुलिस ने इस मामले में फूड पॉइजनिंग, जहरीले पदार्थ की मिलावट, आपसी रंजिश और साजिश जैसे सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मिठाई के सैंपल और मृतकों के विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह थैला वहां किसने और कब रखा।

● परिवार का आरोप और मांग

मृतक खुशबू के परिजनों का कहना है कि यह घटना संयोग नहीं हो सकती। उनका आरोप है कि अगर समय रहते प्रशासन ने सख्ती दिखाई होती, तो तीसरी जान बचाई जा सकती थी। परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है।

● इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद से पूरे जुन्नारदेव क्षेत्र में भय का माहौल है। लोग किसी भी लावारिस वस्तु को छूने से भी डर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान या लावारिस खाने की वस्तु को न खाएं और ऐसी कोई चीज दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।