Third Wave Attack : देशभर में कोरोना के 56.5% मामले बढ़े, 24 घंटे में 90,928 नए संक्रमित

549

New Delhi : कोरोना (Corona) की वो तीसरी लहर आ गई, जिसकी आशंका प्रकट की जा रही थी। ये लहर इतनी भीषण होगी किसी ने ये नहीं सोचा था। गुरुवार को देशभर में 90,928 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। बुधवार की तुलना में ये बढ़त 56.5% अधिक है। बुधवार को 58,097 नए कोरोना मामले दर्ज हुए थे।

इन 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,82,876 पहुंच गया।

नए मामलों में उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या से देश में एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई। यानी 2,85,401 मरीजों का इलाज जारी है। 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, वहीं 3,43,41,009 लोग कोरोना को हराकर जंग जीतने में कामयाब रहे। रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81% पर आ गई।

संक्रमण दर भी 6.43% पहुंच गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47% है। देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1,48,67,80,227 खुराक दी जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 91,25,099 डोज भी शामिल हैं. बुधवार के दौरान 14,13,030 टेस्ट किए गए।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं. हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना का ये नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है। दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए।