इस दीवाली किसका दम, कौन फुस्सी बम!
फिल्म बनाने की घोषणा के समय ही इसके प्रदर्शन तिथि की घोषणा करने का रिवाज पड़ गया है। कुछ फिल्मकार अपनी फिल्में ईद, होली, गणतंत्र दिवस या स्वाधीनता दिवस पर प्रदर्शित करने की योजना बनाते है। कुछ फिल्मकार ऐसे भी हैं, जिन्हें अपनी फ़िल्में प्रदर्शित करने के लिए दिवाली का समय सबसे ज्यादा उपयुक्त लगता है। पर, दिवाली पर फिल्म का प्रदर्शित होना उसकी सफलता की गारंटी नहीं है। ऐसी कई फ़िल्में है जो दिवाली पर रिलीज हुई, पर फुस्सी बम निकली।
समय के साथ बीते सालों में हिन्दी सिनेमा में बहुत कुछ बदलाव देखा गया। चाहे फिल्म बनाने की अवधारणा हो, टेक्नोलॉजी हो, फिल्म निर्माण तकनीक हो, मार्केटिंग या फिर प्रदर्शन ही क्यों न हो! धीरे-धीरे सब कुछ बदल गया। यूं तो बॉलीवुड में दिवाली के विषय पर कोई खास फिल्म नहीं बनाई जाती! लेकिन, कुछ सितारे इस जगमगाते पर्व पर अपनी फिल्में प्रदर्शित कर बॉक्स ऑफिस पर जमकर आतिशबाजी होने की कामना जरूर करते हैं। पहले जब फिल्में बनाने में कम से कम एक साल से लेकर तीन साल या इससे भी ज्यादा समय लगता था! तब फिल्में प्रदर्शित करने की तारीख के बारे में पूर्वानुमान लगाना बेहद मुश्किल होता था। लेकिन, पिछले कुछ सालों से फिल्म निर्माण नियोजित तरीके से होने लगा है। फिल्म की घोषणा के साथ ही उसकी रिलीज की तारीख तय हो जाती है।
दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करने वाले सितारों में शाहरुख खान का नाम सबसे पहले आता है। उनकी ज्यादातर हिट फिल्में दिवाली की जगमग के बीच ही प्रदर्शित होकर बॉक्स ऑफिस पर जगमगाई है। आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी दिवाली के मौके पर साल 1995 में रिलीज हुई। ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था। 1997 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा माधुरी और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दर्शकों ने इस तिकड़ी को काफी पंसद किया था, जिसकी वजह से ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है साल 1998 में आई थी। इस फिल्म में शाहरुख काजोल के साथ नजर आए थे। फिल्म एक प्रेम त्रिकोण थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। शाहरुख खान और कटरीना कैफ़ की फिल्म जब तक है जान भी साल 2013 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। यश चोपड़ा की यह आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। फराह खान निर्देशित ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी दिवाली पर प्रदर्शित शाहरुख की हिट फिल्मों में एक है। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी सोनू सूद मुख्य भूमिका में थे।
शाहरुख के अलावा आमिर खान की 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ भी दिवाली पर प्रदर्शित होकर धूम मचा चुकी है। 2012 में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का प्रदर्शन भी दिवाली के अवसर पर हुआ था। इस दौरान शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ भी प्रदर्शित हुई थी। दोनों फिल्मों के प्रचार के दौरान कुछ ऐसी बात हुई कि शाहरुख को अपनी प्रिय नायिका काजोल की नाराजगी तक सहन करनी पड़ी थी। ऐसा ही टकराव 2006 की दिवाली पर शाहरुख खान की ‘डॉन’ और ‘जानेमन’ के बीच हुआ था। फिर 2007 की दिवाली पर शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’ और रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ के बीच टकराव हुआ था। लेकिन, कभी कभी कुछ फिल्में जो दीपावली पर प्रदर्शित होती है, वे फुस्सी बम बनकर ही रह जाती है। 2009 में ‘ऑल द बेस्ट’ ने कुछ चिंगारियां जरूर पैदा की, पर ‘ब्लू’ और ‘मैं और मिसेज खन्ना’ फुस्सी बम साबित हुई।
2010 में यही कहानी दोहराई गई, जब ‘गोलमाल 3’ दिवाली का धमाका साबित हुई। लेकिन, इसके साथ प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ जरा भी चमक नहीं बिखेर सकी। 2015 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से टकराव के लिए कोई निर्माता सामने नहीं आया। नतीजे में यह फिल्म हिट रही। 2016 की दिवाली पर प्रदर्शित फ़िल्में ए दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ दोनों फ़िल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बावजूद निर्माण लागत ज्यादा होने से फ्लाप ही कहलाई। 2017 में भी दिवाली पर ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का टकराव हुआ। इस टक्कर में ‘गोलमाल अगेन’ तो मालामाल हो गई , पर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 2018 की दिवाली बेहद चौंकाने वाली थी। इस दिन बड़े सितारों और बड़े निर्माता की फिल्म होने के बावजूद ‘ठग्स आफ हिन्दुस्तान’ फुस्स हो गई। अमिताभ बच्चन, आमिर खान और यशराज फिल्म्स का बैनर भी इसे चला नहीं पाया।
इसके बाद की दो दिवाली को तो कोरोना की स्याही ने ढक दिया। 2019 और 2020 की दिवाली तो बॉलीवुड के लिए स्याह ही रही। इस दौरान न तो कोई सिनेमाघर ही चालू हुआ और न कोई फिल्म प्रदर्शित ही हुई। ओटीटी पर जरूर दीपावली के दौरान लूडो, छलांग और लक्ष्मी प्रदर्शित हुई। लेकिन, माता लक्ष्मी इनसे रूठी रही। 2021 की दिवाली से कोरोना का कोहरा छटा और इस साल रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी ने सन्नाटा तोड़ा। हालांकि, इस दौरान सिनेमा घर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू किए गए थे। फिर भी ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर चमक का सिलसिला आरंभ कर दिया था। इस साल दिवाली पर अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ प्रदर्शित हुई हैं। चूंकि अभी इन्हें प्रदर्शित हुए ज्यादा समय नहीं हुआ, जिस कारण इनके भविष्य के बारे में सही अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि, इन दिनों फिल्मों की राह में बायकॉट की बारूद बिछी हुई है। इन दोनों फिल्मों का प्रचार सुतली बम की रस्सी की तरह धीरे धीरे सुलग रहा है। आगे चलकर यह धमाका करती हैं या फुस्सी साबित होती है यह आने वाली दूसरी फिल्मों का भविष्य भी तय करेगा।