ये प्यास है बड़ी, नाईट सफ़ारी का शानदार नज़ारा,पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ पानी पीते नजर आये 3 टाईगर

83

ये प्यास है बड़ी, नाईट सफ़ारी का शानदार नज़ारा,पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ पानी पीते नजर आये 3 टाईगर

 

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट 

पन्ना: पन्ना टाईगर रिजर इन दिनों टाईगर्स के अलग अलग रोमांचक नजारों का केंद्र बना हुआ है, जहां यह टाईगर अपने जीवन की अलग-अलग गतिविधियों को अंजाम देते नजर आते हैं, जिन्हें अक्सर पर्यटक अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं।

IMG 20250112 WA0187

पन्ना टाईगर रिजर्व में वन्य जीवों सहित टाईगर्स की संख्या में भारी इज़ाफ़ा हो रहा है। यह वन्यजीवों के आसानी से दीदार हो जाने के लिया जाना जाता है, जिससे यह पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। और यही यही कारण है कि यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों के रोमांचित करने वाले नजारे आये दिन देखने को मिल रहे हैं।

*●पानी पीते दिखे टाईगर..*

ताजा मामला PTR से निकलकर आया है जहां एक साथ तीन नर टाईगर (खेरईया नाले) नाले में पानी पीते दिखे। पानी पीने के बाद यह तीनों अपनी टेरेटरी को मार्क कर स्वछंद विचरण करते हुए निकल गये। टाईगर्स वाकिंग का यह नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिसका विडीई अब वायरल हो रहा है

*●PTR की बाघिन पी-652 के शावक..*

जानकारी के मुताबिक तीनों बाघ नर है जो PTR की बाघिन पी-652 के शावक हैं। इनकी उम्र अब तकरीबन ढाई साल हो चुकी है। यह अक्सर अपनी टैरिटरी को मार्क करते हुए लगातार घूम रहे हैं।

*●नाईट सफ़ारी के दौरान कैमरे में कैद..*

हालांकि इस तरह के नज़ारे यहां अक्सर देखे जाते हैं और यह नजारा हाल ही का है जिसे नाईट सफ़ारी के दौरान पर्यटकों ने अपने मोबाईल कैमरों में कैद कर लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।