Daughter-in-law of CM : ये हैं डॉ इशिता यादव जो सीएम डॉ मोहन यादव की बहू बनेंगी!

बेटे डॉ अभिमन्यु की जिससे सगाई हुई, वो दुल्हनिया है निमाड़ की बेटी!

817

Daughter-in-law of CM : ये हैं डॉ इशिता यादव जो सीएम डॉ मोहन यादव की बहू बनेंगी!

Bhopal : प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ अभिमन्‍यु की भोपाल में रविवार को सगाई हो गई। मोहन यादव ने इसकी जानकारी अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने सगाई के दौरान की तस्वीर भी शेयर की है। खरगोन जिले के सेल्दा की रहने वाली डॉ इशिता मुख्यमंत्री के परिवार की बहू बनेंगी। सीएम हाउस में करीबी रिश्तेदारों और दोनों परिवारों के परिजनों की मौजूदगी में सगाई समारोह हुआ।

मुख्यमंत्री निवास में सादा समारोह में आयोजित कार्यक्रम में पहले विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनकर नए जीवन में जाने की मंगल कामना की। डॉ अभिमन्यु यादव एमएस हैं और मुख्यमंत्री के छोटे बेटे हैं। उनके बड़े भाई और बड़ी बहन का विवाह पहले हो चुका है। वहीं मंगेतर डॉ इशिता भी चिकित्सा क्षेत्र में एमबीबीएस हैं। सीएम हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्रियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। वहां मौजूद लोगों ने नवयुगल को उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।

खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए अपने बेटे की सगाई की जानकारी दी। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ‘बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिताश्री और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के दिनेश यादव की पुत्री डॉ इशिता यादव के साथ संपन्न हुई। इस पुनीत, पावन मंगल बेला पर सभी वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया, स्वजनों ने बधाइयां दीं। आप सभी का हृदय से आभार, अभिवादन।’