ऊप्स मोमेंट से ऐसे बची अंकिता

790

ऊप्स मोमेंट से ऐसे बची अंकिता

डेली सोप की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति के साथ एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं. इस अवॉर्ड शो के लिए अंकिता ने ऐसे कपड़े पहन लिए थे कि उन कपड़ों को सम्हालना अंकिता के लिए बडा मुश्किल हो रहा था. गाड़ी से उतरते वक्त जैसे-तैसे उन्हें सीने पर हाथ रख कर खुद को छुपाया था।

अंकिता और उनके पति विक्की जैन हाल ही में एक इवेंट में पहुचे थे , इस इवेंट में अंकिता ने ग्रीन कलर की खूबसूत शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी. लेकिन इस ड्रेस का गला इतना ज्यादा बड़ा था कि उन्हें गाड़ी से उतरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जी हां, अंकिता लोखंडे जैसे ही अपनी कार से उतरने वाली होती हैं तो वह अपने गाउन पर हाथ रख लेती हैं. वीडियो देखने के बाद लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

*’स्मार्ट जोड़ी’ बन चुके हैं अंकिता और विक्की*

अंकिता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एकता कपूर ने लिखा ‘ये प्यारी अर्चना से अलग है’. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की को-एक्टर कंगना रनौत ने लिखा, ‘कितना प्यारा.’ वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘वाह मैम! आपकी जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है! आप दोनों सच में एक दूसरे के लिए बने हो.’ आपको बता दें कि अंकिता और विक्की ने हाल ही में रियलिटी शो, ‘स्मार्ट जोड़ी’ का खिताब जीता है. दोनों को 25 लाख रुपये भी मिले थे.

*दिखाया अपना जलवा*
अंकिता लोखंडे ने अपने इस्टाग्राम हेंडल पर बहुत से फ़ोटोज़ और विडियोज पोस्ट की है जिन्हें फ़ेंस से काफ़ी सराहा ओल्ड सॉंग सैंया दिल में आना रे … पर उनका किया डांस काफ़ी पसंद किया जा रहा है । ऐसे ही तुम आए तो हवाओ में रंग सा है … सॉंग में भी वे काफ़ी दिलकश लगी है ।