उमा भारती के ‘जलाभिषेक’ का जवाब शिवराज सिंह ने इस तरह दिया!

2006

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक धारा कुछ अलग तरह से बहती नजर आ रही है। पार्टी को बाहर के बजाए अंदर से चुनौती ज्यादा मिलती दिखाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार को परेशान करने और उलझनों में फंसाने की एक तरह से तैयारी ही कर ली! शराबबंदी वाले मुद्दे पर उमा भारती ने कई बार मात खाई! बाद में भोपाल की एक शराब दुकान पर पत्थर फेंककर उन्होंने अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया कि वे इस मुद्दे पर किस हद तक जा सकती हैं!

अब उन्होंने रायसेन के किले में बंद शिवजी का जलाभिषेक करने का आह्वान किया है! इसके लिए उन्होंने कथावाचक प्रदीप मिश्रा की रायसेन के किले में बंद शिवजी को मुक्त कराने की बात को आधार बनाया। लेकिन, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसका भी हल निकाल लिया। अब वे 11 अप्रैल को रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में राज्य स्तरीय ‘जल संसद’ कार्यक्रम में वर्चुअल वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। ये जलाभिषेक भले प्रतीकात्मक होगा, पर ये उमा भारती के कार्यक्रम की हवा निकालने के लिए काफी होगा।

WhatsApp Image 2022 04 08 at 8.27.24 PM 1

ये मसला शिव महापुराण के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के आह्वान से शुरू हुआ। रायसेन के प्राचीन किले में बंद शिवजी का ताला खुलवाने के लिए प्रदीप मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अपील की। उन्होंने बताया था कि सभी सनातनी हैं, तो आजादी के बाद से ताले में बंद भगवान शिव को मुक्त जरूर कराएंगे। प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि जब तक वे यहां हैं, इस बीच यदि ताला खुल जाए तो बहुत अच्छा होगा। प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 9 अप्रैल तक रायसेन में चलेगी।

प्रदीप मिश्रा के रायसेन के किले में ताले में बंद भगवान शिव के ताले खुलवाने के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 11 अप्रैल को वहां शिव अभिषेक करने का ऐलान किया है। उमा भारती ने ट्वीट करते बताया भी है कि वे 11 अप्रैल को रायसेन जाकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी। उन्होंने लिखा ‘जब मैं 11 अप्रैल को उस सिद्ध शिवलिंग पर गंगोत्री से लाया हुआ गंगाजल चढ़ाऊंगी, तब राजा पूरणमल, उनकी पत्नी रत्नावली, उनके दोनों मासूम बेटे, अबोध कन्या और मारे गए सैनिकों का तर्पण करूंगी। अपनी अज्ञानता के लिए क्षमा मांगूंगी।’

WhatsApp Image 2022 04 08 at 8.27.24 PM

प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवजी के अभिषेक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के तुरंत बाद भगवान शिव के अभिषेक की मान्यता है। वे इसके लिए सिद्ध मंदिर की तलाश कर रही थीं कि रायसेन के शिव मंदिर का पता चला कि वहां सालों से शिवजी ताले में बंद हैं। उमा भारती ने रायसेन प्रशासन को सूचना करवा दी है कि वे 11 अप्रैल को शिव मंदिर में अभिषेक करेंगी। गंगोत्री से वे जो गंगाजल लाई हैं, उससे रायसेन किले के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी।

उमा भारती की शराबबंदी की मांग के बाद ये सरकार और मुख्यमंत्री के सामने उनकी नई चुनौती है। लेकिन, इसका तोड़ भी मुख्यमंत्री ने निकाल लिया।वे 11 अप्रैल को रायसेन में राज्य स्तरीय ‘जलाभिषेक अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस दिन रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में राज्य स्तरीय ‘जल संसद’ कार्यक्रम में वर्चुअल वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जलाभिषेक अभियान के तहत होने वाले कार्यों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। विशेष रूप से चिन्हित किए गए अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर अभियान के तहत उन कार्यों का भी प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे, जो अभी शुरू नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री वहां से नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में रायसेन जिले में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय ‘जल संसद’ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट होगा। इस कार्यक्रम में नागरिकों को सहभागी बनाने और मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। अब सारा दारोमदार इस बात पर है कि उमा भारती और शिवराजसिंह चौहान के बीच चल रहे इस छापामार राजनीतिक युद्ध का निष्कर्ष क्या निकलता है! क्योंकि, उमा भारती जिस तरह भाजपा को परेशानी में डालकर विपक्ष को हमले करने के मौके दे रही है, इसका कोई न कोई स्थाई निराकरण होना जरुरी लगता दिखाई दे रहा है।

Author profile
images 2024 06 21T213502.6122
हेमंत पाल

चार दशक से हिंदी पत्रकारिता से जुड़े हेमंत पाल ने देश के सभी प्रतिष्ठित अख़बारों और पत्रिकाओं में कई विषयों पर अपनी लेखनी चलाई। लेकिन, राजनीति और फिल्म पर लेखन उनके प्रिय विषय हैं। दो दशक से ज्यादा समय तक 'नईदुनिया' में पत्रकारिता की, लम्बे समय तक 'चुनाव डेस्क' के प्रभारी रहे। वे 'जनसत्ता' (मुंबई) में भी रहे और सभी संस्करणों के लिए फिल्म/टीवी पेज के प्रभारी के रूप में काम किया। फ़िलहाल 'सुबह सवेरे' इंदौर संस्करण के स्थानीय संपादक हैं।

संपर्क : 9755499919
[email protected]