ऐसे मिला पीड़ित बालिका को त्वरित न्याय, कलेक्टर ने प्लाट नहीं मिलने पर 10 लाख रुपए वापस दिलवाए

1238

ऐसे मिला पीड़ित बालिका को त्वरित न्याय, कलेक्टर ने प्लाट नहीं मिलने पर 10 लाख रुपए वापस दिलवाए

Ratlam : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन में रतलाम की बालिका यशस्विनी महावर को मंगलवार जनसुनवाई में त्वरित न्याय मिला। जनसुनवाई में आई बालिका रत्नपुरी रतलाम निवासी यशस्विनी महावर ने शिकायत में बताया कि उसने सन 2020 में 3200 स्क्वेयर फीट प्लाट खरीदा था परंतु जब राजस्व निरीक्षक से अभी कुछ दिनों पूर्व सीमांकन कराया तो प्लाट मौके पर नहीं मिला।

देखिए वीडियो-

उसे सुनकर कलेक्टर सूर्यवंशी ने उसी समय तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को बड़बड़ स्थित मौके पर भेजा जिस व्यक्ति राजू तिवारी ने प्लाट बेचा था उसे भी बुलाया गया। पड़ताल में प्लाट नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने विक्रेता को निर्देश दिए कि बालिका को तत्काल राशि वापस करे। कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता व्यक्ति घर से 10 लाख 64 हजार रूपए का चेक लेकर आया जिसे बालिका को प्रदान किया गया।

इस त्वरित न्याय से खुश बालिका यशस्विनी और उसके भाई हर्षित ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन को धन्यवाद दिया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दोनों भाई बहन-