This is Love : अरबपति बिजनेसमेन को फिर प्यार में, 91 साल की उम्र में नई पार्टनर मिली!
New Delhi : बिजनेसमैन कुशल पाल सिंह ने 91 साल की उम्र में नया जीवन साथी खोज लिया। 2018 में उन्होंने पत्नी को कैंसर की वजह से खो दिया था। उन्हें अपनी लाइफ में एक लव पार्टनर मिल गई। DLF के मालिक कुशल पाल सिंह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 299 वें पायदान पर हैं और उनकी नेटवर्थ 7.63 बिलियन डॉलर (करीब 63200 करोड़ रुपए) है।
उन्होंने 1961 में अपने ससुर राघवेंद्र सिंह की कंपनी ‘डेल्ही लैंड एंड फाइनेंस’ यानी DLF में शामिल होने के लिए सेना की पोस्टिंग छोड़ दी थी। वे पांच दशक से अधिक समय तक कंपनी के चेयरमैन पद पर रहे। अब वे DLF के एमेरिटस चेयरमैन हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। दिवंगत पत्नी के साथ उनके जुड़ाव अपनी नई लव स्टोरी को लेकर भी उन्होंने कई बातें बताई। सिंह मुताबिक, उनकी पत्नी उनके लिए किसी दोस्त से कम नहीं थीं। जब उनकी कैंसर से मौत हुई तो अकेला रहना ही स्वीकार कर लिया था। जबकि, उन्होंने कहा था कि 65 साल के बाद जब आप एक साथी को खो देते हैं, तो आप उदास हो जाते हैं। आप पहले जैसे नहीं रहते। जीवन से किसी खास का जाना हमेशा खलता है और आपको अंदर से खाली कर देता है।
पत्नी ने कहा था ‘जिंदगी से हार मत मानना’
DLF के अरबपति मालिक ने कहा कि मेरी पत्नी ने निधन से 6 महीने पहले मुझसे वायदा लिया था कि मैं हार नहीं मानूं। मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक नई जिंदगी है! पत्नी के ये शब्द मेरे साथ रहे। मेरी शादीशुदा जिंदगी बहुत शानदार रही! मेरी पत्नी मेरी दोस्त भी थी! उसके जाने के बाद मैं डिप्रेश हो गया था, लेकिन अब जिंदगी बदल गई! मेरी पत्नी ने कहा था कि यह लाइफ कभी वापस नहीं आएगी। ये शब्द हमेशा मेरे साथ रहे। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी की सलाह पर अड़े रहे और एक बार फिर प्यार पा लिया।
दुनियाभर में उसके कई दोस्त
कुशा प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी नई लाइफ पार्टनर का नाम शीना है। उसके दुनियाभर में कई सारे दोस्त हैं और वह काफी एनर्जेटिक है। वह हर तरह की स्थिति के लिए खुद को तैयार रखती है। उन्होंने बताया कि वह भी शीना के साथ हर जगह जाते हैं। जब भी लाइफ में किसी तरह की परेशानी आती है वह हमेशा साथ देती है। अब वो मेरी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी है।