यह साधारण उपचुनाव नहीं, जनता की जिन्दगी बदलने का चुनाव-शिवराज

486
thanks mama shivraj

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सभा में कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के जीवन बदलने का अभियान पूरे प्रदेश में चला रही है। रैगांव और पृथ्वीपुर का यह चुनाव विकास के लिए चुनाव है। भोपाल और दिल्ली में दोनों जगह कांग्रेस की सरकार नहीं है तो फिर कांग्रेस विकास कैसे करेगी ? जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब भी उसने विकास नहीं किया क्योंकि कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है। वह सिर्फ आरोप और प्रत्यारोप लगाने का काम करती हैं। इसलिए जो विकास करे उसे वोट दें।

सीएम चौहान ने ये बातें बुधवार को रैगांव विधानसभा के कोठी और पृथ्वीपुर विधानसभा में सभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने चुनावी सभाओं में कहा कि देश की सुरक्षा और विकास को सुदृढ़ करने वाली सशक्त भाजपा सरकार को मजबूत करें। इस उपचुनाव में हर बूथ पर भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि अयोध्या के राममंदिर के लिए हमारे देश के लाखों लोगों ने बलिदान दिया। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी औैर उत्तरप्रदेश में मुलायम सरकार थी तब सरयू तट पर जो तांडव हुआ था वह सबको पता है लेकिन किसी भी सरकार ने राममंदिर के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री ने राममंदिर निर्माण की कल्पना को न्यायालय के माध्यम से साकार करके भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रख दी और आज भव्य राममंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर है।

समाज के प्रबुद्धजनों, नेताओं से अलग-अलग मुलाकात

इसके पहले सतना प्रवास के दौरान सीएम शिवराज ने कल रात में और आज सुबह ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, कुशवाहा, बनिया समेत अलग-अलग समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। सीएम ने इनसे मुलाकात में कहा कि विकास के लिए भाजपा की जीत जरूरी है। इसलिए उपचुनाव में सभी मिलकर भाजपा का सहयोग करें। दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा आज सुबह सतना पहुंचे। वहां से दोनों नेताओं ने चुनावी सभा की एक साथ शुरुआत की।