टेस्ट क्रिकेट के लिए यह सही नहीं…, इंदौर की पिच पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

539

टेस्ट क्रिकेट के लिए यह सही नहीं…, इंदौर की पिच पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

इंदौर: एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को इंदौर की पिच रास नहीं आई। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि, ऐसी पिचे टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं। इसी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस्तेमाल की जा रही पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि, इस तरह की पिचें खेल के लम्बे फॉर्मेट (टेस्ट) के लिए सही नहीं हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस सूखी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था। पिच से गेंद को भारी टर्न और असीमित उछाल मिल रहा था और मेजबान टीम ने अपनी आधी टीम 45 रन तक गंवा दी और लंच तक जाते-जाते दो विकेट और गंवा दिए। भारत की पूरी टीम लंच के बाद पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। हेडन कमेंट्री पैनल का हिस्सा था और उन्होंने कमेंट्री के दौरान इस पिच को लेकर काफी नाराजगी जताई।