एक भी पीड़ित शोषित व्यक्ति की मदद होसके यही आयोग का प्रयास है – मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी
मंदसौर । प्रदेश में मानव अधिकार आयोग एवं आयोग द्वारा नियुक्त विभिन्न जिलों के आयोग मित्र के माध्यम से जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं , एक भी पीड़ित – शोषित व्यक्ति की मदद आयोग के माध्यम से हो सके तो संतोष होता है यह भाव व्यक्त किये मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने
आप भोपाल मुख्यालय पर्यावास भवन कक्ष में मंदसौर जिले के आयोग मित्र , वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ घनश्याम बटवाल से सौजन्य भेंट पर संवाद कर रहे थे ।
माननीय अध्यक्ष श्री ममतानी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में आयोग प्रवास कर मौका निरीक्षण कर रहा है कोई 30 जिलों का भ्रमण किया है शेष स्थानों पर भी शीघ्र पहुंचेंगे ।
आपने बताया कि जिला स्तर पर आयोग मित्रों की बैठकों , जनसाधारण के लिए उपलब्धता हेतु प्रशासन के माध्यम से स्थान मिले ऐसे प्रयास हैं कुछ जिलों में व्यवस्था उपलब्ध हुई है । मंदसौर – नीमच आदि अन्य स्थानों के लिए प्रयास हैं ।
इस अवसर पर पूर्व डीजीपी लोकायुक्त एवं मानव अधिकार आयोग सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन से भी संवाद हुआ ।
सीनियर आईपीएस श्री टंडन ने आयोग मित्र डॉ बटवाल को प्रोत्साहित किया और मानव अधिकार आयोग से जुड़े मामलों में संज्ञान लेने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया
आपने मालवा के मंदसौर – नीमच की भौगोलिक स्थितियों कृषि उपज आदि की जानकारी प्राप्त की ।
श्री टंडन ने बताया कि अप्रैल माह में माननीय अध्यक्ष महोदय के साथ नीमच जिले में निरीक्षण प्रवास किया था और मौके पर कई मामलों का निराकरण हुआ ।
आयोग के शोध अधिकारी श्री संजय विश्वकर्मा ने इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग साहित्य संवहनीय विकास और मानव अधिकार , शिक्षा का अधिकार , किशोर न्याय , अन्न का अधिकार , यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ ह्यूमन राईट्स पुलिस विभाग की अनुशंसाए आदि संग्रह प्रदान किया और सहयोग का आश्वासन दिया ।
मंदसौर के आयोग मित्र डॉ घनश्याम बटवाल से सभी ने आयोग मित्रों के बारे में रुचिपूर्वक जानकारी प्राप्त की
सभी ने मंदसौर जिले की सक्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निरन्तरता की अपेक्षा की ।
डॉ बटवाल ने आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी , सदस्य श्री टंडन का स्वागत – सम्मान करते हुए संपादित साहित्य संग्रह यथार्थ अध्यक्ष महोदय को भेंट की ओर मंदसौर निरीक्षण प्रवास हेतु आमंत्रित किया .।
इस अवसर पर श्री विक्रम सिंह श्री कृष्णानी , श्री भागचंदानी , श्री कुशवाहा , श्री केशव वत्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।