
14 अगस्त को जन्मदिन की बधाई देने पर ये शख्स हो जाते हैं नाराज!
बड़वानी : जी हां , एक ऐसे भी शख्स हैं जो अपना जन्मदिन 14 अगस्त को होने के बावजूद बधाई देने पर नाराज हो जाते हैं। कारण भी बेहद रोचक है, 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होने के चलते वे असहज हो जाते हैं।
14 अगस्त को जन्मदिन होने के बावजूद, व्यवसायी संतोष जैन 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्हें पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर अपना जन्मदिन मनाना अच्छा नहीं लगता।
51 वर्षीय संतोष जैन का बड़वानी जिले के सेंधवा में मोबाइल ,एसेसरीज एयर कूरियर की व्यवसाय है। इसके अलावा वे मुंबई में भी ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उनका जन्मदिन 14 अगस्त को पड़ता है, लेकिन वे इसे 15 अगस्त को ही मनाते हैं।

जैन कहते हैं, ‘मैं 14 अगस्त को बधाई स्वीकार नहीं करता क्योंकि पाकिस्तान के निर्माण के साथ ही भारत का विभाजन हुआ था, जो मेरे लिए शर्मनाक क्षण है।’
वह गर्व से कहते हैं, ‘मैं भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अपना जन्मदिन बड़ी खुशी से मनाता हूँ।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हालाँकि, आधिकारिक दस्तावेजों में मैंने अपनी जन्मतिथि नहीं बदली क्योंकि यह एक तथ्य है।’
उनके बचपन के दोस्त पीयूष शाह ने बताया कि संतोष ने 14 अगस्त को कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया और न ही किसी की बधाइयाँ स्वीकार कीं।
उनके एक और करीबी दोस्त और तंबाकू व्यवसायी मनोज पटेल ने बताया कि अगर कोई 14 अगस्त को उन्हें बधाई देता है तो संतोष नाराज़ हो जाते हैं, लेकिन भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर, वह खुश होते हैं और इन पलों का आनंद लेते हैं।
उनके बचपन के दोस्त और जूस सेंटर के संचालक नीलेश जैन ने बताया कि भारत का विभाजन संतोष को बहुत परेशान करता है ,और वह इस बात को स्वीकार नहीं करते कि उनका जन्म पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि लोग उन्हें 14 अगस्त को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएँ भेजते हैं, लेकिन वह न तो जवाब देते हैं और न ही प्रतिक्रिया देते हैं, बल्कि अगले दिन ही धन्यवाद देते हैं।
एक अन्य मित्र निखिलेश मित्तल ने प्रतिक्रिया दी, “मुझे यह बहुत अजीब ओर रोचक लगता है कि संतोष अपना जन्मदिन अगले दिन मनाते हैं ,और कोई भी उन्हें 14 अगस्त को शुभकामनाएँ देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।” उन्होंने कहा कि संतोष का देश प्रेम का जज्बा अनूठा है।





