बहन, बेटियों के साथ गलत करने वालों को मिलेगी प्रदेश में फांसी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विकास संग सबको जोड़ने वाली धर्म-संस्कृति को बढ़ावा देना भी सरकार का फर्ज बोले मुख्यमंत्री, श्री चौहान ने सलकनपुर में किया भव्य देवीलोक का शिलान्यास देखें दो एक्सक्लूसिव वीडियो

बहन, बेटियों के साथ गलत करने वालों को मिलेगी प्रदेश में फांसी

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम/सलकनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सलकनपुर में 211 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मां विजयासन देवी के शक्ति पीठ, भव्य देवीलोक का शिला-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के साथ जन-जन को जोड़ने वाली धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना भी सरकार का उत्तरदायित्व है। सलकनपुर में देश भर के मठ, मंदिर, शक्तिपीठ, अखाड़ों के साधु, संत, महंत और पुजारियों की उपस्थिति में भव्य देवीलोक निर्माण के भूमि-पूजन में रिकार्ड संख्या में लगभग एक लाख श्रद्धालु साक्षी बने।

बहन,बेटियों के साथ गलत करने वालों को मिलेगी प्रदेश में फांसी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपार जन-समूह के साथ माँ की स्तुति करते हुए अपना अधिकांश संबोधन मां विजयासन को संबोधित करते हुए,टहलते हुए दिया। उन्होंने कहा कि यह माता का आशीर्वाद ही है कि बहन-बेटियों को गलत नजर से देखने और उनके साथ गलत करने वालों को प्रदेश सरकार ने फाँसी देने का कानून बनाया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार माता का भव्य देवीलोक उनके ही आशीर्वाद से ही बनवा रही है। माँ का ही आशीर्वाद है जो उनकी सरकार ने बहनों के सम्मान और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई। उन्होंने नारियों के सम्मान को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण और सम्मान के लिए लाड़ली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहित कई योजनाएँ संचालित की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैया के मंदिर परिसर में 166 करोड़ रुपए से मंदिर संरचनाओं के साथ ही 64 योगिनी, नवदुर्गा के नौ स्वरूप की प्रतिकृति के साथ ही देवी महात्म, दुर्गा सप्तशती और विभिन्न शक्तिपीठ की आकृतियाँ निर्माण और श्लोक उकेरे जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश के सभी शक्तिपीठ से आए जल और पवित्र मिट्टी का भी, गांव गांव से आईं शिलाओं के साथ पूजन किया। यह सभी सामग्री देवीलोक के निर्माण में लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मंदिर के नीचे भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 45 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ और साधु-संतो से प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया।

इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में देवीलोक प्रदर्शनी और निर्माणाधीन महादेवी लोक के मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने मंच स्थल पर बनाई गई माता विजयासन मंदिर की प्रतिकृति के सपत्नीक दर्शन कर, बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ निकाली गई माता की रथ यात्रा में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सुसज्जित वाहन में सवार होकर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं का स्वागत किया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने के लिए उनका आभार माना।महोत्सव में हरियाणा से आए मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों ने समां बांध दिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई ढोल, नगाड़े, ताशे, झांझ और डमरू आदि के प्रदर्शन ने चार चांद लगाए।

यह थे उपस्थित

देवी लोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्रीमती साधना सिंह,  कार्तिकेय चौहान, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डा. सीतासरन शर्मा, नर्मदापुरम जिले के अन्य तीनों विधायक, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुर दास रघुवंशी, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, गुरू प्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पटेल, जसपाल अरोरा सहित देश भर से आए साधु संत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर देवी लोक की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक देवीधाम सलकनपुर पहुंचकर देवी विजयासन की पूजा अर्चना की। देवी विजयासन की पूजन कर उन्होंने देवी का आशीर्वाद लिया और देवी विजयासन से देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान देवी लोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने देवी लोक की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्रीमती साधना सिंह, कार्तिकेय चौहान, पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित नर्मदापुरम संभाग व भोपाल संभाग के कई भाजपा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

देखिए वीडियो-

Author profile
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826