Film Will Be Made On Shaktimaan : जिन्होंने ‘स्पाइडरमैन’ बनाई, वे ही ‘शक्तिमान’ बनाएंगे

सोनी पिक्चर्स से 300 करोड़ की फिल्म बनाने का मुकेश खन्ना ने करार किया

1673

Mumbai : टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ से लोकप्रिय हुए अभिनेता मुकेश खन्ना अपने सीरियल ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के अधिकार सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) को सौंप दिए। मुकेश खन्ना के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट मेरे पास कई साल के बाद आया। मुझे ‘शक्तिमान’ को टीवी पर फिर नहीं लाना था।

मैं सीक्वल बनाना नहीं चाहता। मैंने ‘सोनी पिक्चर्स’ से इस बारे में बात कर ली है। लोग पूछते हैं कि कि अब आगे क्या हो रहा है! अब लोगो को मैं क्या बोलूं! यह बड़ी फिल्म है कम से कम 300 करोड़ का बजट है। जब तक सभी अनुबंध नहीं हो जाते, तब तक इस बारे में मैं ज्यादा कुछ बता नहीं सकता।

मुकेश खन्ना बताते हैं कि हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ (Spiderman) बनाने वाले ही इसे बना रहे हैं। लेकिन, फिल्म में ‘शक्तिमान’ देसी होगा। फिल्म की कहानी मैंने अपने हिसाब से तैयार करवाई है। मेरी उनसे यही शर्त थी कि आप कहानी नहीं बदलेंगे। अब लोग पूछ रहे हैं कि ‘शक्तिमान’ कौन होगा! तो यह भी अपने आपमें बड़ा सवाल है, जिसका फ़िलहाल जवाब नहीं दूंगा। लेकिन, यह भी तय है कि बिना मुकेश खन्ना के ‘शक्तिमान’ नहीं बनेगा।

अगर दूसरा कोई ‘शक्तिमान’ बनेगा तो पूरा देश उसे स्वीकार नहीं करेगा। यह पूछने पर कि क्या फिल्म को कोई हॉलीवुड का निर्देशक निर्देशित करेगा? मुकेश खन्ना ने कहा कि फिल्म की कहानी हिंदुस्तान की है, तो निर्देशक भी यही का होगा। क्योंकि, बाहर का निर्देशक हिन्दुस्तान की कहानी को समझ नहीं पाएगा।