कपड़े फाड़,टिकिट फाड़ कांग्रेस के, सनातन धर्म का अपमान करने वाले नहीं कर सकते प्रदेश का भला बोले सी एम शिवराज

*शिवराज सिंह चौहान का नर्मदापुरम,बैतूल,नरसिंहपुर जिलों में तूफानी चुनावी दौरा*

2799

कपड़े फाड़,टिकिट फाड़ कांग्रेस के, सनातन धर्म का अपमान करने वाले नहीं कर सकते प्रदेश का भला बोले सी एम शिवराज

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट*

नर्मदापुरम/बैतूल/नरसिंहपुर। आज बुधवार को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंह ने नर्मदापुरम में रोड शो करने के बाद सेठानी घाट पर हुई चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखिए उन्हें मेरा कन्या पूजन नाटक- नौटंकी लगती है। उन्होंने कहा कि बेटियों का पूजन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए नाटक-नौटंकी होगी, लेकिन मेरे लिए यह जीवित जागृत देवियां है। मैं हर कार्यक्रम से पहले कन्या पूजन करता हूं और करता रहूंगा। सनातन धर्म का अपमान करने वाले प्रदेश का भला नहीं कर सकते। सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखकर मुझे वह प्रसंग याद आता है जब सीता जी का हरण हुआ तो सीता जी ने हरण करते समय अपने गले से मोती की माला नीचे फेंक दी थी , ताकि पता चल जाए सीता जी को रावण किस दिशा में ले गया। जब भगवान राम पहुंचे तो मोती बिखरे हुए मिले।

IMG 20231025 WA0118

उन्होंने लक्ष्मण जी से पूछा, ये मोती सीता जी की माला के है? तब लक्ष्मण जी ने उत्तर दिया, भैया मैंने तो सीता मैया का चेहरा, गला कभी देखा ही नहीं, मैंने तो केवल उनके चरण देखे इसलिए मुझे पता नहीं है। यह भाव भारत का है और यही भाव शिवराज सिंह चौहान का है, कि हमने तो अपनी बहनों के पांव देखे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, ये माताओ-बहनों को आइटम आदि कहने वाले, इनकी हैसियत है कि हमसे आंखें मिलाकर बात कर सकें। भारत की संस्कृति, परंपराओं का अपमान करने वाले लोग कभी देश और प्रदेश का भला नहीं कर सकते। जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डा. सीतासरन शर्मा को जिताने की अपील की।

मंच पर जिला भाजपा अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल,शिव चौबे,दर्शन सिंह चौधरी,नपा अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे,नपा अध्यक्ष नर्मदापुरम नीतू यादव आदि मौजूद थे। इसके पूर्व मुलताई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जब गदर मची तो कमलनाथ ने बोल दिया कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो, तो ‘कपड़े फाड़ कांग्रेस’ हो गई. इसके बाद गदर मची तो टिकट बदल दिया गया तो ‘टिकट बदल कांग्रेस हो गई। कांग्रेस चुनाव में घबराई हुई है। बैतूल जिले के मुलताई पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ ने ही नहीं, बल्कि उनके बेटे ने भी टिकट बांटे। कांग्रेस की हालत अभी अजीब है।

IMG 20231025 WA0122

बैतूल के मुलताई विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और टिकट बदलने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बता दें कि एमपी में कांग्रेस अब तक 7 सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है।वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान आज सीएम शिवराज बोले कि महाकाल लोक की तर्ज पर ताप्ती लोक बनाया जाएगा और मुलताई को जिला बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

 

WhatsApp Image 2023 10 26 at 00.51.19

आज ही नरसिंहपुर में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल के नामांकन भरने के पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संकल्प दिलाया कि वे भाजपा को वोट दें। चौहान ने कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई, उसने योजनाएं बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में ही कमलनाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी। जिससे जनता को बहुत परेशानियां हुईं। यदि यह दोबारा आए तो फिर यही करेंगे। उन्होंने कहा कि बहनों के सम्मान को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नौटंकी कहा है।

 

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता क्या है और वे वास्तव में क्या सोचते हैं। लाडली बहना योजना ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की और ये योजना आगे भी जारी रहेगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर में हमारे अपनों के संघर्ष और त्याग का परिणाम है कि आज हम देश और समाज की सेवा करने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। नरसिंहपुर की माटी का प्रताप है कि यहां के लोग कभी लालच में आकर वोट नहीं करते।

Displeasure Over Ticket in BJP : टिकटों पर उभरी नाराजी को भाजपा कैसे संभालेगी! 

आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग,आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित ! 

‘कर्नाटक फार्मूला’ किसे पहुंचायेगा सत्ता सिंहासन तक!