नर्सिंग कालेज के हजारों छात्र छात्राओं ने नारेबाजी कर प्रशासनिक कार्यालय किया घेराव
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की तरफ से घोषित की गई परीक्षा पुनः निरस्त हो जाने को लेकर आज उज्जैन के सभी नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं ने कोठी महल स्थित प्रशासनीक संकुल का घेराव किया । गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा लगातार तीसरी बार रद्द की गई है । पिछले 3 साल से नर्सिंग कॉलेज में एग्जाम नहीं हुए है, जिससे 50 हजार से ज्यादा बच्चों का भविष्य अंधकार में पहुंच गया है । इस वर्ष 2020-21 सत्र की परीक्षा होनी थी । दो सालों से आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं करवा पाया है । तीसरा साल भी खत्म होने की कगार पर है ।
अपने कैरियर को लेकर चिंतित उज्जैन के देशमुख नर्सिंग कॉलेज, आरडी गार्डी नर्सिंग कॉलेज, प्रशांति नर्सिंग कॉलेज, एस एस गुप्ता नर्सिंग कॉलेज, एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सिंग कॉलेज के हजारों छात्र छात्राऐं नारेबाजी करते हुए कोठी स्थित प्रशासनीक संकुल पर पहुंचे एवं एडीएम संतोष टैगोर को ज्ञापन सौप कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया । छात्र छात्राओं ने बताया कि 2 सालों से आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित नहीं करवा पा रहा है । वहीं अब तीसरा साल भी खत्म होने की कगार पर है। 4 वर्ष का कोर्स होता है । अभी प्रथम वर्ष की परीक्षा ही नही हो सकी है । हमारे भविष्य एवं हमारे रोजगार का क्या होगा । अगर हमारी समस्याओं का समाधान शीघ्र नही किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।