Thrashed for Criticizing Prabhas : ‘आदिपुरुष’ की आचोलना करने पर दर्शक पिटा!

प्रभास के फैन्स ने उसे मीडिया के कैमरे के सामने ही धुन दिया!

581

Thrashed for Criticizing Prabhas : ‘आदिपुरुष’ की आचोलना करने पर दर्शक पिटा!

Hyderabad : फिल्म ‘आदिपुरुष’ लेकर दर्शकों की राय जैसी भी हो, पर प्रभास के चाहने वाले फिल्म की आलोचना सहन नहीं कर रहे। फिल्म को लेकर लोगों के मिक्स्ड रिव्यू सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की, तो कई ने फिल्म के विजुअल इफेक्ट का मजाक उड़ाया। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर अपना विचार रख रहे हैं। लेकिन, हैदराबाद में पब्लिक रिव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो इस वक्त इंटरनेट की सुर्खियों में है।

एक शख्स फिल्म देखने के बाद फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बुराई करने लगा, इसके बाद प्रभास के फैन्स मिलकर उनपर टूट पड़े और उस शख्स की अच्छे से धुनाई कर डाली। जैसे ही इस शख्स ने अपने विचार को मीडिया के सामने रखे, उनके चारों ओर मौजूद लोग उस पर झपट पड़े और थप्पड़ -मुक्के चलाने लगे। आखिरकार जैसे-तैसे उस शख्स को उन लोगों से बचाया गया।

सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर यूजर्स दो ग्रुप में बंटे हैं। कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है तो कइयों ने विजुअल इफेक्ट्स को क्रिटिसाइज़ भी किया है। हालांकि फिल्म का जब फर्स्ट टीजर रिलीज हुआ था तो लोगों ने विजुअल इफेक्ट्स की जमकर आलोचना की थी। हालांकि, काफी एडिटिंग और विजुअल इफेक्ट्स में बदलाव के बाद आखिरकार अब फिल्म को रिलीज किया गया है।