Thrashing of Tribal Youths : दो आदिवासी युवकों का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई!

पिटाई की घटना का VDO वायरल होने के बाद जानकारी मिली!

2166

Thrashing of Tribal Youths : दो आदिवासी युवकों का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई!

इंदौर। प्रदेश में आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार की कड़ी में एक और मामला जुड़ गया। राऊ थाना क्षेत्र में दो आदिवासी भाइयों अंतर डावर और शंकर डावर का अपहरण कर नशे की धुत्त सुमित चौधरी और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा। यह घटना बिजलपुर क्षेत्र की ट्रेज़र फेंटेसी की बताई जाती है।

WhatsApp Image 2023 07 08 at 20.26.33

जिन दो आदिवासी भाइयों की पिटाई की गई उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। उन्हें आज शाम एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये दोनों धार जिले के नालछा के रहने वाले हैं और इंदौर में रहकर मजदूरी करते हैं। अभी इस बात की जानकारी नहीं लगी कि इस घटना का कारण क्या है और सुमित चौधरी कौन है! इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह संज्ञान में आया।

WhatsApp Image 2023 07 08 at 20.28.19

जयस और भीम आर्मी के लोगों ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जयस ओर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष इस मामले को देख रहे है। मांग की गई है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। अभी पुलिस कार्रवाई के बारे में भी कोई खुलासा नहीं हुआ।