CM और मंत्री के नाम पर दी GST अधिकारी को धमकी, 2 बिजनेसमैन के ठिकानों पर हुई कार्रवाई!

189

CM और मंत्री के नाम पर दी GST अधिकारी को धमकी, 2 बिजनेसमैन के ठिकानों पर हुई कार्रवाई!

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

Raipur : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर राज्य GST के कर निरीक्षक को धमकाने वाले 2 बिजनेसमैन के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई हैं।

GST अफसर को कथित रूप से धमकाने वाले आडियो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

महेश कॉलोनी गुढ़ियारी स्थित योगेश कमर्शियल के मुनीश कुमार शाह और दलदल सिवनी स्थित जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के ठिकानों पर शुक्रवार को GST अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की। साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

बताया जाता हैं कि राज्य GST की और से इन दिनों बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्ट पैरामीटर के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। राज्य GST की कर निरीक्षक रितु सोनकर और हीमेश वर्मा भौतिक सत्यापन के लिए इनके प्रतिष्ठान पर गए थे।