Threat Letter : राहुल को धमकी को लेकर पुलिस सक्रिय, कमलनाथ को भी धमकाया!

भेजने वाले की जगह बीजेपी MLA का नाम, पत्र के पीछे मतदाता ID की फोटोकॉपी

1962

Threat Letter : राहुल को धमकी को लेकर पुलिस सक्रिय, कमलनाथ को भी धमकाया!

Indore : टावर चौराहा स्थित मिठाई की दुकान ‘गुजरात स्वीट्स’ पर पहुंचे एक पत्र में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से भरा पत्र मिला। इस पत्र की भाषा बेहद आपत्तिजनक है। कई जगह गलियां भी लिखी गई। ये गालियां कमलनाथ के लिए लिखी है। राहुल गांधी के साथ कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी दी गई।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पोस्ट से भेजे गए इस पत्र में भेजने वाले की जगह रतलाम शहर के विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। जबकि, पत्र के पीछे करनाल (पंजाब) के निसिंग के रहने वाले अमनदीप सिंह पिता ज्ञानसिंह के मतदाता परिचय पत्र की फोटोकॉपी है। पत्र के पीछे भेजने वाले के फोन चार मोबाइल नंबर भी लिखे। गुजरात स्वीट्स के संचालक अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को यह पत्र हमें पोस्ट से मिला था। पत्र की भाषा संदिग्ध लगने पर इसे थाने में जमा करवा दिया गया।

WhatsApp Image 2022 11 18 at 3.26.48 PM
इस पत्र के पहुंचने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लग गई है। पुलिस अभी तक इस पत्र की तह तक नहीं पहुंच पाई। इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से भी बच रही है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 23 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है। इससे पहले इस पत्र ने मध्यप्रदेश में यात्रा की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए।

इस मामले में DCP राकेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि टावर चौराहा के एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में कल में कल एक पत्र आया था। प्रतिष्ठान के मालिक की और से थाना जूनी इंदौर में एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसे दर्ज कर लिया गया है। लेकिन, पत्र की सत्यता के संबंध में और उसमें और उसमें लिखी गई जानकारी के संबंध में विवेचना चल रही है, फ़िलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है। उस पत्र में ढेर सारी चीजें हैं, कई तरह की धमकियां हैं। बम फोड़ने की भी बात लिखी गई है। विवेचना भी शुरुआती दौर में अब इस पर बहुत कुछ चर्चा करना का उचित समय नहीं है। पत्र को लेकर हमारी इंटेलिजेंस और साइबर टीम लगी हुई है। कुछ टीम बाहर भी गई है। अभी पुलिस ने धारा 507 में मुकदमा कायम किया है।

WhatsApp Image 2022 11 18 at 3.26.50 PM

सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित
प्रदेश के पूर्व मंत्री और राऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतू पटवारी ने इस पत्र को लेकर कहा कि राहुल गांधी देश जोड़ने के लिए निकले हैं। देश की आर्थिक उन्नति रोजगार को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है। कुछ लोग इस यात्रा से नाखुश नजर आ रहे हैं, इसलिए वे इस तरह की हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 11 18 at 3.26.49 PM
विधायक जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि राहुल गांधी सकारात्मक भाव से अपनी बात कहते हैं जिन लोगों में ऐसी भावना आई है कानून अब अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा। राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिल चुके हैं। अलग-अलग जिलों से जहां से यह यात्रा निकलेगी वहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हो चुकी है।

बीजेपी विधायक का बयान
रतलाम के बीजेपी विधायक चेतन कश्यप ने बयान जारी किया कि इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने और उसके लिफाफे पर मेरा नाम लिखा होने की जानकारी मिली। ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना-देना नहीं हैं। यह मुझे बदनाम करने षड़यंत्र हैं। उन्होंने रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से भी इस बारे में चर्चा की। कश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तत्काल षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की हैं।